नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम जीनत अमान, परवीन बॉबी, स्मिता पाटिल जैसी कई मशहूर एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, पर रेखा का नाम अभी भी उनके साथ जुड़ा है. जया बच्चन से शादी के तीन साल बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गई थीं, जिसने जया बच्चन को काफी परेशान कर दिया था.
कहते हैं कि फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर उनकी मोहब्बत शुरू हुई थी. रेखा ने कई बार ऐसे बर्ताव किया, मानो वे अमिताभ बच्चन की पत्नी हों. रेखा, अमिताभ और जया कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं करते, पर उनकी मोहब्बत के कई किस्से मशहूर हैं. यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा-कैसी पहेली जिंदगानी’ में उनकी जिंदगी के कई अनजाने पहलुओं पर लोगों का ध्यान दिलाया है.
अमिताभ बच्चन को देखकर नर्वस हो जाती थीं रेखा
लेखक ने किताब में ‘उमराव जान’ के डायरेक्टर मुजफ्फर अली की बातों का जिक्र किया है, जिससे लगता है कि रेखा खुद को अमिताभ बच्चन की पत्नी मानती थीं. वे किसी शादीशुदा महिला की तरह बर्ताव करती थीं. मुजफ्फर अली ने बताया था कि दिल्ली में ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त अमिताभ बच्चन अक्सर सेट पर आते थे. उन्हें देखकर रेखा काफी नर्वस हो जाती थीं, मानों कोई चलती-फिरती लाश हो. अमिताभ एक फैमिली मैन हैं, शायद इसलिए कभी वे रेखा को उस रूप में स्वीकार नहीं कर पाए, जैसा वे चाहती थीं.
रेखा ने जब अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार का इजहार किया
मुजफ्फर अली ने खुलासा किया था कि रेखा कभी अमिताभ का नाम नहीं लेती थीं, बल्कि किसी शादीशुदा महिला की तरह ‘इन्होंने’ या ‘इनको’ जैसे संबोधनों से बुलाती थीं. इससे लोगों को लगने लगा था कि रेखा खुद को अमिताभ बच्चन की पत्नी मानती हैं. रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ सेट पर मौजूद कई लोगों ने इन चीजों पर गौर किया था. सिमी ग्रेवाल से हुई एक बातचीत में रेखा ने साफ-साफ कहा था कि वे एक फैन की तरह अमिताभ से प्यार करती हैं. रेखा जब नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं, तब उनके अफेयर की काफी चर्चा हुई थी.

रेखा कई बार मांग में सिंदूर भरे नजर आई हैं.
कभी एक ही फ्लैट में रहती थीं जया बच्चन और रेखा
रेखा का गहरा जुड़ाव सिर्फ अमिताभ से नहीं, उनकी पत्नी जया बच्चन से भी रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 74 साल की जया बच्चन शादी से पहले रेखा के साथ मुंबई में एक ही फ्लैट में रहती थीं. रेखा प्यार से जया को दीदी भाई कहती थीं और यह सिलसिला अभी भी बना हुआ है. जया को दीदी भाई क्यों कहते थे, इसका जवाब 80 साल के अमिताभ ने एक इंटरव्यू में दिया था. मेगास्टार ने कहा था, ‘बहनों में सबसे बड़ी हैं, इसलिए वे जया को दीदी भाई कहती रही हैं. यही वजह हो सकती है कि इंडस्ट्री में भी लोग उन्हें दीदी भाई कहकर बुलाते हैं.’

रेखा, जया बच्चन को दीदी भाई कहकर बुलाती थीं.
रेखा का कई सेलेब्स के साथ जुड़ा था नाम
रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के अलावा एक्टर जीतेंद्र, संजय दत्त और अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा था. उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जो काफी विवादों में रहा था. मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था, जिसका गुनहगार रेखा को माना गया. कहते हैं कि 68 साल की रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा से गुपचुप तरीके से शादी की थी, पर एक्ट्रेस ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में इन दावों को झूठा बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan, Rekha
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 15:58 IST