मुंबई. पुराने फिल्मी कलाकारों में एक ऐसे कलाकार थे जो हर किरदार में फिट हो जाते थे. संजीदा किरदार में तों वे निर्देशकों की पहली प्राथमिकता होते थे. हम बात कर रहे हैं प्रतिभाशाली अभिनेता संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) की. संजीव ने अपने कॅरियर में कई खास फिल्में कीं. उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘सिलसिला’ (Silsila), जिसमें उनके काम को सभी ने बेहद पसंद किया था. यह फिल्म मुख्य रूप से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के इर्द-गिर्द थी लेकिन संजीव के काम को काफी सराहना मिली थी. अमिताभ-रेखा की इस आखिरी फिल्म के लिए संजीव राजी नहीं थे और एक रिश्ते के आगे उन्हें झुकना पड़ा था. आइए, बात करते हैं…
साल 1981 में यश चोपड़ा (Yash Chopra) फिल्म ’सिलसिला’ लेकर आए थे. इस फिल्म के लिए जब उन्होंने संजीव कुमार ने बात की थी तो संजीव ने साफ इनकार कर दिया था. दरअसल, इससे पहले वे ‘शोले’ (Sholay) में अमिताभ बच्चन के साथ सैकंड लीड के तौर पर काम कर चुके थे. ऐसे में संजीव नहीं चाहते थे कि एक बार फिर वे इस लव ट्राएंगल में सैकंड लीड के तौर पर काम करें.

(PC: twitter@FilmHistoryPic)
यश चापेड़ा चाहते थे संजीव ही करें फिल्म
एक तरफ संजीव यह फिल्म करने के इच्छुक नहीं थे. वहीं, दूसरी तरफ यश के जेहन में सिर्फ संजीव ही किरदार के लिए फिट थे. खबरों की मानें तो वें बैंगलोर तक संजीव को मनाने के लिए गए थे लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी संजीव फिल्म से जुड़ना नहीं चाह रहे थे. इसके बाद फिल्म में अहम किरदार निभा रही जया बच्चन ने इस फिल्म के लिए संजीव को मनाया. दरअसल, जया को संजीव अपनी बहन की तरह मानते थे और इस फिल्म की स्टोरी लाइन जया की असल जिंदगी के करीब थी. ऐसे में अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी.

(PC: twitter@FilmHistoryPic)
बता दें कि असल जिंदगी में अमिताभ-रेखा के प्यार के चर्चे थे. ऐसे में इस फिल्म ने उनकी जिंदगी को पर्दे पर दिखाया था. दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता रही थी. इस फिल्म के बाद अमिताभ और रेखा ने फिर साथ में कोई फिल्म नहीं की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan, Rekha, Sanjeev Kumar
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 07:09 IST