यह भी पढ़ें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार शराब नीति केस में गिरफ्तार हो गए हैं. गुरुवार शाम 7 बजे प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 10वां समन दिया. फिर घर की तलाशी ली और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. करीब 4 घंटे बाद ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर सीएम आवास से निकली. इस बीच केजरीवाल को गिरफ्तार करके सीएम हाउस से ले जाने का पहला वीडियो सामने आया है.
#NDTVExclusive | दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, घर से ला जाती ED की टीम
लाइव अपडेट्स : https://t.co/ybnJ0Ad5l5#ArvindKejriwalpic.twitter.com/sTgiNyGwei
— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
सीएम केजरीवाल को पहले ED हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. यहीं पर राम मनोहर लोहिया (RML)अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करेगी. इस बीच ED हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऑफिस के आसपास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं. दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद हैं. केजरीवाल को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस के बाहर केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करके ED दफ्तर ले जाया गया, 4 घंटे बाद CM आवास से निकली टीम
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/pup1HSlLi5#ArvindKejriwalpic.twitter.com/WjHuXbs477
— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
सुप्रीम कोर्ट में सुबह होगी सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने ई-फाइलिंग के जरिए अर्जी दाखिल की और केस की तुरंत सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल की अर्जी पर तुरंत सुनवाई नहीं होगी. आज रात कोई बेंच नहीं बनाई जा रही है. केजरीवाल की अर्जी पर शुक्रवार सुबह ही सुनवाई होगी.
गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल बने रहेंगे दिल्ली के सीएम
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. जेल से सरकार चलाएंगे. जबकि तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि जेल से सरकार चलाने का कोई प्रावधान नहीं है. अगर केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाता है, तो जेल मैनुअल के हिसाब से ही सब होगा.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली शराब नीति केस में कैसे आया CM केजरीवाल का नाम? ED ने लगाए कौन से आरोप
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘INDIA’ गठबंधन की पार्टियों में रोष, तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और बने रहेंगे : गिरफ्तारी के बाद AAP नेता आतिशी