
हुबली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विवेकानंद जी का युवाओं के लिए दिया गया मंत्र दोहराते हुए कहा कि उठा जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो. उन्होंने कहा कि भारत एक युवा देश है और यहां बड़ी आबादी युवाओं की है. वे यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के अलग-अलग हिस्सों में हमारे युवाओं की प्रतिभा और क्षमता के एक से एक अविश्वसनीय उदाहरण मिलते हैं. आज भी मैथ्स से लेकर साइंस तक, जब दुनिया के मंचों पर प्रतियोगिताएं होती हैं तो भारतीय युवाओं की काबिलियत विश्व को विस्मित कर देती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कर्नाटक की इस पवित्र धरती ने कितनी महान हस्तियां दी हैं. रानी चेन्नमा, सांगोली रायन्ना उन पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थीं, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karnataka, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 17:53 IST