मुंबई. बीते दौर के दो बड़े कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अपनी अदाकारी के लिए आज भी जाने जाते हैं. इन दोनों कलाकारों ने साथ में कई फिल्में की हैं. दोनों फिल्म के सेट पर काफी मस्ती-मजाक किया करते थे. इन दोनों कलाकारों के बीच एक खास कनेक्शन था. वहीं, अब इन दोनों के बच्चे ‘झूठे’ और ‘मक्कार’ बनकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. आइए, बताते हैं…
शक्ति और ऋषि ने साथ में ‘प्रेम रोग’, ‘इना मीना डीका’, ‘विजय’, ‘नसीब’, ‘अमीरी गरीबी’, ‘बोल राधा बोल’, ‘सरगम’, ‘याराना’ जैसी कई फिल्में की हैं. दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और अक्सर एक दूसरे के घर जाया करते थे. दोनों के बीच एक खास कनेक्शन था और वह था ‘बर्थडे’. दरअसल, शक्ति का बर्थडे 3 सितम्बर और ऋषि का 4 सितम्बर को आता है. दोनों का बर्थ ईयर 1952 है, यानी शक्ति, ऋषि से सिर्फ एक दिन बड़े थे.

(pc:twitter@chintskap)
‘तू झूठी मैं मक्कार’
ऋषि और शक्ति की दोस्ती के कारण दोनों के बच्चों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. अब दोनों के बच्चे ‘झूठे’ और ‘मक्कार’ बनकर सामने आ रहे हैं. आप, आगे सोचें इससे पहले बता दें कि हम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की बात कर रहे हैं. ये दोनों स्टार किड्स पहली बार फिल्म ‘मैं झूठी तू मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) में साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म के लव रंजन ने निर्देशित किया है.

(pc:instagram@shraddhakapoor)
फिल्म फन लविंग लव स्टोरी है. रणबीर और श्रद्धा दोनों के लिए ही यह खास फिल्म है. दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. ऐसे में दोनों की कैमिस्ट्री पर्दे पर देखना खास रहेगा. इसके अलावा लम्बे समय से श्रद्धा की कोई फिल्म नहीं है. वहीं, रणबीर की भी पापा बनने के बाद यह पहली फिल्म है. दोनों को ही इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranbir kapoor, Rishi kapoor, Shakti kapoor, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 11:47 IST