मुंबई. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ने अपने कॅरियर की शुरुआत की लेकिन समय के साथ वे कहीं खो गईं. किसी ने कोई और फील्ड चुन लिया तो कोई शादी करके सेटल हो गई. ऐसी ही एक एक्ट्रेस आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. 18 जनवरी 1985 को जन्मीं इस एक्ट्रेस ने जब साल 2005 में शूजित सरकार की फिल्म से शुरुआत की थी तो लगा था कि वे लम्बी पारी खेलेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आइए, रणबीर कपूर की इस एक्ट्रेस के बारे में बात करते हैं.
पहले तो इस एक्ट्रेस का नाम बता देते हैं. ये एक्ट्रेस हैं मिनिषा लाम्बा (Minissha Lamba). मिनिषा का जन्म दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन करने वाली मिनिषा को पढ़ाई के दौरान विज्ञापनों को ऑफर मिलने लगे थे. उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए एड शूट किए. जब वे कैडबरी का एड शूट कर रही थीं तो शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘यहां’ के लिए उन्हें कास्ट किया.

(PC:instagram@minissha_lamba)
रणबीर के साथ किया गया नोटिस
पहली फिल्म के बाद से मिनिषा को सभी ने नोटिस किया. मिनिषा ने ‘रॉकी’, ‘अनामिका’, ‘हनीमून ट्रेवल्स’, ‘दस कहानियां’ जैसी फिल्में करके इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश की. इसके बाद साल 2008 में वे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में नजर आईं और इस फिल्म ने उन्हें फेम दिलाने का काम किया. फिल्म में ‘माही’ (Mahi) का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. अपने कॅरियर को बेहतर दिशा देने के लिए मिनिषा ने श्याम बेनेगल की फिल्म ‘वेलडन अब्बा’ की, जिसमें उनके किरदार को सराहना मिली.
पूजा बेदी की हैं एक्स भाभी
मिनिषा का कॅरियर ठीक चल रहा था लेकिन उन्हें वह बॉलीवुड में एक जगह नहीं बना पा रही थीं. हिन्दी के साथ उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने ‘बिग बॉस 8’ में प्रतिभागी के तौर पर भी हिस्सा लिया था. साल 2018 के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिनिषा ने साल 2015 में पूजा बेदी के कजिन बिजनेसमैन रायन थाम से शादी की थी. यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और 2020 में वे उनसे अलग हो गईं. इसके बाद साल 2021 में मिनिषा बिजनेसमैन आकाश मलिक से अपने रिलेशनशिप को अनाउंस किया था. फिलहाल मिनिषा थिएटर की दुनिय से जुड़ी हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birthday special, Minisha lamba, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 08:00 IST