
जालोर के कानीवाड़ा हनुमान मंदिर में सैंकड़ों किलोमीटर दूर से भी भक्त आते हैं. माना जाता है कि कालीवाड़ा हनुमान सभी के कष्ट हरते हैं. निसंतान को संतान भी देते हैं. मंदिर के गर्भगृह में हनुमानजी की प्रतिमा है. उस पर श्रद्धालु सिंदूर, तेल और पन्नी चढ़ाते हैं. मंदिर की सेवा चार पुजारी परिवारों के हाथों में है. वे श्रद्धालुओं को हनुमानजी की गदा की प्रतिकृति से आशीर्वाद देते हैं.