
इन दिनों इंडिया में भी डैटसन कंपनी की गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं. हालांकि इस कंपनी का नाम भी पहले डैटसन नहीं था, इसे डैट के नाम से जाना जाता था. ये भी अपने संस्थापकों के नाम से ही निकला हुआ नाम था. इस कार कंपनी को तीन लोगों ने शुरू किया था, केंजिरो डेन, रोकोरू आओयामा और मेइतारो टाकेची, इन्हीं तीनों के नाम पर इसक कंपनी का नाम डैट रखा गया. बाद में इस कंपनी को निसान ने खरीदा और डैट के साथ ही निसान का न जोड़ दिया गया. यानि ये हो गई डैटसन.