
अपनी वेबसाइट पर वह खुद को माइंड रीडर के अलावा एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं. इसके साथ ही उन्होंने 5 किताबें भी लिख रखी है. वह दो दशकों से अधिक समय से दुनिया भर में यात्रा कर रही हैं. वह कई शोज कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह दूसरे माइंड रीडर को ट्रेनिंग भी देती हैं. (फोटो twitter/@TheSuhaniShah)