
इसी प्रस्ताव में डिप्टी मेयर, नेता विपक्ष और एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन का वेतन भी 15,000 रुपए करने की गुजारिश की गई थी. इसी प्रस्ताव में पार्षदों के स्टेशनरी, आफिस और खाने के खर्च के तौर पर 16000 रुपए माहवार करने की मांग भी की गई थी. एमसीडी में काउंसलर्स के वेतन में बढोतरी लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा रहा है. (mcd)