
गुमला. झारखंड के गुमला जिले में चार दिन से लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना घाघरा थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव की है. पुलिस ने शव को कुएं से निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला भेज दिया है. नाथपुर ग्राम निवासी सुरेंद्र लोहरा ने बताया कि मृतक का नाम अनिल लोहरा है. वो हेलता गांव का रहने वाला है. बीते गुरुवार को अनिल नशे की हालत में नाथपुर स्थित उसके घर पहुंचा था और जगनू टोली जाने की बात कह रहा था.
सुरेंद्र ने बताया कि नशे के हालत के कारण उन्होंने अनिल को खाना खिला कर वहीं घर में सुला दिया था. लेकिन वो बीते गुरुवार की रात को कब निकला, इसकी किसी को जानकारी नहीं हुई. इस दौरान लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार को गांव के रहने वाले जतरा उरांव के कुआं में एक शव को देखा गया जिसके बाद इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी गई. शव को निकालने के बाद उसकी पहचान अनिल लोहरा के रूप में हुई.
वहीं, मृतक के पिता मनीष लोहरा ने कहा कि वो काफी नशा किया करता था. नशे की हालत में कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई है.
विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने कहा कि सूचना के उपरांत नाथपुर गांव जाकर कुएं से शव को बाहर निकाला गया. मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि वो काफी नशे की हालत में घर से गायब हुआ था. आशंका है कि उसी हालत में कुआं में जा गिरा होगा जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:08 IST