
हाइलाइट्स
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी.
गोवा के बीच पर न्यू ईयर पार्टी में दोनों लिपलॉक करते आए थे नजर.
मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में गॉसिप का माहौल हमेशा गर्म रहता है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है. एक तरफ जहां तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain) के ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ एक नए कपल की खबरें भी बॉलीवुड गलियारे में गर्म हैं. हम बात कर रहे हैं विजय वर्मा (Vijay Verma) और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) की. ये दोनों हाल ही में न्यू ईयर की पार्टी में गोवा में नजर आए. एक इंस्टा रील के दौरान दोनों ही हग और किस करते दिखे. बस, फिर क्या था अब सोशल दुनिया में इन दोनों के ही लव अफेयर के चर्चे हैं.
गोवा के बीच पर विजय और तमन्ना दोनों का साथ दिखना और फिर किसिंग वीडियो वायरल होना लोगों के लिए शॉकिंग है. तमन्ना का नाम इससे पहले एक बिजनेसमैन और फिजिशियन के साथ भी जुड़ चुका है. ऐसे में आलिया भट्ट के ऑन स्क्रीन हसबैंड की भूमिका निभा चुके विजय वर्मा के साथ तमन्ना का यह खास वीडियो बहुत सी खबरों को हवा दे रहा है.
‘लस्ट स्टोरी 2’ तो नहीं है वजह?
तमन्ना और विजय वर्मा की डेटिंग की खबरों के बीच माना जा रहा है कि दोनों की प्रेम कहानी उनकी आगामी फिल्म के सेट से शुरू हुई है. दरअसल, विजय और तमन्ना फिल्म ‘लस्ट स्टोरी 2’ का हिस्सा हैं. यह पहला मौका है जब तमन्ना और विजय साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म के सिलसिले में ही दोनों की मुलाकात हुई थी. खबर है कि यहीं से दोनों के बीच बॉन्डिंग बढ़ी और अब दोनों एक दूसरे में अपना प्यार देख रहे हैं.
तमन्ना ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के अलावा फिल्म ‘भोला शंकर’ में नजर आएंगी. इसमें वे चिरंजीवी और कीर्ति सुरेश के साथ काम कर रही हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है. वहीं, विजय ’दि डेवोशन और सस्पेक्ट एक्स’ कर रहे हैं. इसमें वे करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा वे ‘दहाड़’ और ‘मिर्जापुर 3’ का भी हिस्सा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor, Tamannah Bhatia
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 14:28 IST