
ग्रेटर नोएडा. इस वक्त की बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा से है जहां कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी है. हादसा 31 दिसंबर की बताई जा रही है. इस हादसे में बी टेक फाइनल ईयर की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. बी टेक की छात्रा हादसे के बाद कोमा में चली गई है छात्रा के सिर और पैरों में गंभीर चोट आए हैं जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घायल हुई छात्रा का नाम स्वाति कुमारी है जो कि फिलहाल वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कार लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है.
ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना ने दिल्ली जैसी घटना को फिर से तरोताजा कर दिया है. मालूम हो कि कार सवारों ने 31 दिसंबर की रात को दिल्ली में भी एक छात्रा को ऐसे ही टक्कर मार दी थी .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, Noida news
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 15:18 IST