चेहरे का फेशियल करने का तरीका

नमस्कार दोस्तों आप सभी का कैसे करे पर स्वागत है आज हम आपको चेहरे का फेशियल करने का असरदार उपाय बताएंगे जिसे आप घर पर चेहरे का फेशियल कर सकते हो और अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हो |
चेहरे का फेशियल करने से हमारी त्वचा में ताजगी आ जाती है और इसके लिए आपको कुछ तरीका आजमाना चाहिए जिसे आजमा कर आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं |
महीने में कम से कम एक या दो बार आपको चेहरे का फेशियल कर लेना चाहिए जिससे आपके चेहरे पर ताजगी आ जाती है |
चेहरे का फेसिअल करने के टिप्स :
- फेशियल करने से पहले महिलाओं को अपने चेहरे को साफ कर लेना चाहिए और कुछ समय के लिए अपने चेहरे की मालिश करके ही आपको फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए |
- फेस पैक लगाने से पहले अपने चेहरे पर क्लींजिंग क्रीम से या फिर दूध से अपने चेहरे को साफ कर देना चाहिए इससे आपके चेहरे को फेशियल करने से ज्यादा फायदा होता है |
- फेस पैक लगाने का विधि दांत जब भी आप अपने चेहरे पर फेस पैक लगा रहे हो तो आपको सबसे पहले यह ध्यान में रखना है कि आपको आंखों के हिस्से पर फेस पैक नहीं लगाना चाहिए आपको आंखों के नीचे के भाग को छोड़कर हमारे पूरे चेहरे पर या गर्दन पर आप फेस पैक लगा सकते हो |
- फेस पैक लगाने के बाद आप अपने आंखों पर खीरे की बारीक-बारीक टुकड़े को रखकर आप आराम कर सकते हो |
- चेहरे पर फेस पैक कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए रखना ही चाहिए जिससे कि वह सूख जाए और आप के चेहरे को इसका लाभ भी मिल जाए |
- चेहरे का फेस पैक सूखने के बाद आपको अच्छे लगे को हमेशा गुनगुने पानी से ही साफ करना चाहिए |
- चेहरे को फेस पैक लगाकर साफ करने के बाद आप को तौलिए से अपने चेहरे को हल्के से साफ करना है ज्यादा जल्दबाजी में साफ नहीं करना है |
- चेहरे का फेस पैक लगाने के कुछ समय बाद आप को चेहरे पर ज्यादा मेकअप नहीं कर रहे हो जिससे कि आपके चेहरे की त्वचा खराब हो सकती है |
दोस्तों यह थे हमारे चेहरे को फेशियल करने के तरीके |
घरेलू नुस्खे झाइयां को मिटाने के लिए हिंदी में जानकारी
स्किन एलर्जी (skin allergy) ट्रीटमेंट हिंदी में
चेहरा मोटा कैसे करे गाल पिचकने का इलाज हिंदी में