
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf Death) के निधन पर शशि थरूर (Shashi Tharoor Tweet) के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. शशि थरूर के ट्वीट पर भाजपा के साथ-साथ आम लोग भी भड़क उठे. वहीं लोगों की इस प्रतिक्रिया पर नाराज कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं एक ऐसे भारत में पला-बढ़ा हूं, जहां लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे मरने वाले व्यक्ति के बारे में अच्छी बातें करे.’
ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘मुशर्रफ एक कट्टर दुश्मन थे और कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन उन्होंने अपने हित में साल 2002-2007 के बीच भारत के साथ शांति के लिए काम किया. वह कोई मित्र नहीं थे. लेकिन उन्होंने शांति में रणनीतिक लाभ देखा, जैसा कि हमने किया.’ दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का रविवार को एक लाइलाज बीमारी से वर्षों तक जूझने के बाद दुबई के एस अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.
उनके निधन पर शशि थरूर (Shashi Tharoor Tweet) ने ट्वीट करते हुए शोक जताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दुर्लभ बीमारी के कारण निधन हो गया. कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे, वह 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे. शशि थरूर ने आगे कहा था कि मैंने संयुक्त राष्ट्र में उन दिनों उनसे हर साल मुलाकात की थी और उन्हें चतुर व अपने कूटनीतिक विचारों में स्पष्ट पाया था. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें.’
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया. लोगों ने शशि थरूर को याद दिलाया कि परवेज मुशर्रफ के कारण ही कारगिल युद्ध हुआ था. लोगों ने माना कि संवेदना व्यक्त करने की आड़ में शशि थरूर ने परवेज मुशर्रफ की कुछ ज्यादा ही तारीफ कर दी, जो सही नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pervez musharraf, SHASHI THAROOR
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 06:54 IST