
नई दिल्ली: सर्दी का मौसम अब विदाई लेने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. दिन की तेज धूप अब सहन नहीं हो रही है. सुबह और शाम की गलन और ठिठुरन भी जा चुकी है. रात को हल्की ठंड आ एहसास जरूर हो रहा है. जैसी स्थितियां दिख रही हैं, शायद फरवरी आखिरी तक रजाई और कंबल की जरूरत भी न पड़े. घरों में बहुत जल्द हीटर की जगह फैन चलने शुरू हो जाएंगे. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है. कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा. इसके प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में आज और कल बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में भी कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बारिश व बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 8 फरवरी की रात तक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी में दस्तक देगा, जिसकी वजह से 9 और 10 फरवरी को कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश व पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि आज लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारतीय राज्यों में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जबकि इसके बाद दो दिनों तक तापमान नहीं बदलेगा. मध्य भारत में अगले 3 दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
MP Weather: अगले 24 घंटे में बदल जाएगा मौसम, हवाओं के रुख से चढ़ेगा पारा; मिलेगी ठंड से राहत
उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड आदि राज्यों में दो दिनों तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर भारतीय राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा. यानी बारिश की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर हल्की से मध्यम बारिश हुई. तमिलनाडु और दक्षिण केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई. पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मध्यम कोहरा छाया रहा. अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, पुडुचेरी और माहे में भी बारिश दर्ज की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Weather Alert, UP Weather, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 06:59 IST