नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) 36 की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. होने वाली मां एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. अब उनके पोस्ट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फैंस बधाई देते हुए कमेंट कर रहे हैं.
एवलिन शर्मा की शादी ऑस्ट्रेलियन डेंटल सर्जन डॉक्टर तुशान भिंडी (Tushan Bhindi) से हुई है. कपल ने साल 2021 में बेटी अवा रानिया भिंडी के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. अब कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए एक दम तैयार है.

(फोटो साभार: @EvelynSharma)
एवलिन शर्मा ने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैं तुम्हें अपनी बाहों में पकड़ने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.. #बेबी 2 रास्ते में है.. एक नज़र देख लो.” सामने आए तस्वीरों में एवलिन ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्राउजर में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना एक हाथ अपने पेट पर रखा और मुस्कान हुए पोज दिया है.तस्वीरों में वह काफी प्यारी लग रही हैं.

दूसरी बार मां बननेवाली हैं एवलिन शर्मा (फोटो साभार: @EvelynSharma)
रणबीर कपूर के साथ रोमांस खूब बटोरी सुर्खियां
आपको बता दें कि एवलिन शर्मा बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. लेकिन वह अपने छोटे से रोल ही दर्शकों को अपना दीवाना बना देती हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में उनका रणबीर कपूर के संग उनका रोमांस बेहद पसंद किया गया था. एलविन इस फिल्म में काफी पसंद की गई थी. ‘ये जवानी है दीवानी’ के अलावा एवलिन ने ‘यारियां’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
‘साहो’ में दिखी आखिरी बार
बता दें कि एवलिन लंबे वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आए प्रभास और श्रद्धा कपूर की ‘साहो’ में देखा गया था. इसके बाद उनकी शादी हो गई और वह एक्टिंग की दुनिया से दूर ऑस्ट्रेलिया चली गईं. अब लंबे समय बाद एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Entertainment, Entertainment news., Evelyn Sharma
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 14:04 IST