
एक जमाना था कि हैदराबाद के सातवें निजाम उस्मान को दुनिया का सबसे अमीर शख्स माना जाता था. उनके पास दुनिया के बेहतरीन हीरे जवाहरात, कारें, महल, प्रापर्टी सभी कुछ था. इसके बाद जब मुकर्रम जाह हैदराबाद के निजाम बने तो 80 के दशक के बाद उनकी प्रापर्टी की कीमत करीब 25000 करोड़ की आंकी गई थी. हालांकि तब निजाम के पास देशभर बहुत सी प्रापर्टी थीं. और एक से एक से एक मंहगे जवाहरात और बेशकीमती सामानों के साथ 70 से ज्यादा महंगी कारों का काफिला. लेकिन उसके बाद निजाम की संपत्ति गिरने लगी बल्कि ये कहिए कि तेजी से गिरने लगी.