मुंबई. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का ट्रोलर्स से पुराना नाता है. नेहा के गानों को सोशल मीडिया पर कई बार तीखी आलोचना का सामना करना पड़ता है. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया वीडियो सॉन्ग क्यूटी क्यूटी (Cutie Cutie)रिलीज कर दिया है. इस गाने के रिलीज होते ही नेहा एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं.
सोशल मीडिया पर गाना रिलीज होते ही लोग भड़क गए और नेहा को खरी-खोटी सुनाने लगे. इतना ही नहीं कई लोगों ने नेहा को बॉडी शेमिंग कमेंट्स भी किए हैं. नेहा की छोटी हाइट को लेकर और मोटापे पर भी कमेंट्स कर डाले.

इस गाने के रिलीज होते ही नेहा एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. (फोटो साभार-Instagram@nehakakkar)
गाने के कमेंट्स में मिली तीखी आलोचना
नेहा कक्कड़ ने अपने नए गाने क्यूटी क्यूटी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस गाने के कमेंट्स में यूजर्स ने नेहा के डांस मूव्स को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना बकवास गाना है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने नेहा के डांस मूव्स की बुराई करते हुए लिखा, ‘सारे को डांसर्स कम हाइट के लिए हैं.’
एक यूजर ने लिखा कि ‘आप हर दिन छोटी होती जा रही हैं.’ वहीं कई लोगों ने नेहा के नए गाने की तारीफ की है. नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpret Singh) ने गाने की तारीफ करते हुए उन्हें ब्यूटी क्वीन बताया है. वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने भी गाने पर कमेंट्स करते हुए नेहा की तारीफ की है.
पिछले गाने पर भी नेहा को होना पड़ा था ट्रोल
नेहा कक्कड़ अक्सर ही अपने गानों के लिए ट्रोल होती रही हैं. हालांकि ट्रोलर्स से नेहा को कई खास फर्क नहीं पड़ता. इससे पहले नेहा कक्कड़ ने हिंदी गाना पायल है छनकाई को रीमेक किया था. इस गाने को लेकर भी नेहा को जमकर ट्रोल होना पड़ा था.
गाने की ऑरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी नेहा कक्कड़ के इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि कुछ दिन चली इसकी सुर्खियों के बाद यह खबर दब गई थी. अब एक बार फिर से नेहा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Neha Kakkar
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 16:03 IST