मुंबई. बॉलीवुड में स्टारकिड्स हमेशा ही चर्चा का विषय रहते हैं. इन दिनों एक स्टारकिड सबसे ज्यादा टॉकिंग पॉइंट है और वह है ‘न्यासा देवगन’. अजय देवगन काजोल की यह लाडली अपने ड्रेसिंग सेंस और बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवतरमणि को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही न्यासा ने ओरी के साथ नए साल की पार्टी सेलिब्रेट की. ओरी और न्यासा की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में न्यासा नजर आ रही हैं. ओरी के साथ उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
हमेशा लड़कियों के बीच घिरे दिखने वाले ओरी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ओरी इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. न्यू ईयर पार्टी के कुछ फोटोज और वीडियो उन्होंने सोशल अकाउंट पर शेयर किए हैं. इनमें न्यासा की फुल ऑन मस्ती दिखाई दे रही है. वीडियो में कई ऐसे मौके दिख रहे हैं जब न्यासा और ओरी की नजदीकियां दिख रही हैं. ऐसे में एक बार फिर ओरी और न्यासा के रिश्ते को लेकर बाते शुरू हो गई हैं.

(फोटो साभार: ओरहान अवतरमणि इंस्टाग्राम)

(फोटो साभार: ओरहान अवतरमणि इंस्टाग्राम)

(फोटो साभार: ओरहान अवतरमणि इंस्टाग्राम)
बीते कुछ समय से ओरी और न्यासा लगातार साथ दिखाई दे रहे हैं. हर पार्टी में न्यासा और ओरी की मस्ती देख लोगों को लग रहा है कि जाह्नवी कपूर से ओरी दूर हो गए हैं.
जाह्नवी कपूर और न्यासा देवगन के दिल में है ओरी, PHOTOS में देखिए कौन है ज्यादा क्लोज
नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान की कुछ फोटोज ओरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. इनमें एक फोटो में न्यासा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. इस डीप नेक ड्रेस में उनका लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है. साथ ही वे ओरी को हग किए हुए है. सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटो वायरल हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Nysa Devgn
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 12:45 IST