
मुंबईः आखिरकार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो ही गई. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. फैंस फिल्म देखने के लिए कितने उत्सुक थे, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पठान देखने के लिए किंग खान के फैंस ने पूरी की पूरी ऑडी बुक कर ली थी. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त है. वैसे तो मेकर्स ने इस फिल्म में शाहरुख खान के फैंस के लिए कई सरप्राइज रखे थे, लेकिन एक जो सबसे बड़ा सरप्राइज था, वह था पठान में टाइगर (Tiger) की एंट्री. जी हां, पठान में सलमान खान (Salman Khan in Pathaan) का कैमियो भी है. शाहरुख की फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने बेहद जबरदस्त एंट्री ली है.
पठान में सलमान खान की एंट्री इतने धमाकेदार तरीके से करवाई गई है कि देखकर टाइगर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है. फिल्म में सलमान की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पठान में सलमान के कैमियो की बात करें तो जब शाहरुख फिल्म में गुंडों की चपेट में होते हैं, तभी टाइगर एंट्री होती है टाइगर की. पठान की जान बचाने के लिए टाइगर को छत से एंट्री करते देखा जा सकता है.
The Most Iconic Thing Of The Indian Cinema. #Tiger‘s Scarf.
Waiting For #Tiger3 Diwali 2023#SalmanKhan pic.twitter.com/ntKZxJv1Yw
— beingmuzaffarali2727 (@MdMuzafarali) January 25, 2023
Theater turns into stadium 🔥🔥#Tiger #Pathaan #Tiger3 pic.twitter.com/4j31eQRyPP
— Shariq Ammar (@ShariqAmmar123) January 25, 2023
खास बात तो ये है कि सलमान फिल्म में एक कॉफी ग्लास के साथ एंट्री लेते हैं और लड़ाई खत्म होने तक ये अपने हाथ में लिए रहते हैं. गुंडों को धूल चटाने के बाद वह शाहरुख के पास जाते हैं और उन्हें कॉफी ग्लास देते हैं. इस पर शाहरुख कहते हैं- ‘तू कॉफी शॉप में रुका था ना?’ इस पर सलमान, एसआरके को पेन किलर देते हैं. जिस पर शाहरुख कहते हैं- ‘मर्द को दर्द नहीं होता.’
Salman Khan invited #Pathaan for #Tiger‘s film best scenes of this film pic.twitter.com/PrdfnLbruL
— F A ح A D.. 🖤 (@Ziddi_bOy_) January 25, 2023
फैंस सलमान खान की एंट्री का यह वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं. लेकिन, शाहरुख-सलमान के जिन फैंस ने अब तक मूवी नहीं देखी है वह इसे स्पॉइलर बता रहे हैं और वीडियो शेयर कर रहे लोगों से ऐसा ना करने के लिए भी कह रहे हैं. बता दें, पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. दोनों की एक्टिंग की भी खूब तारीफ होती दिख रही है. इस फिल्म में तीनों स्टार जबरदस्त एक्शन मोड में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan, Salman khan, Shah rukh khan, Tiger 3
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 07:43 IST