[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनने के लिए”]
नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? आज हम जानेंगे, पीरियड जल्दी लाने की टेबलेट इस विषय के बारे में। दोस्तों, महिलाओं के जीवन में माहवारी बहुत ही अटूट हिस्सा माना जाता है। हर महीने आने वाली मासिक धर्म की प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर महीने आने वाली मासिक धर्म की प्रक्रिया एक प्राकृतिक नियम होता है; जो किशोरावस्था के दौरान से लेकर मेनोपॉज के दौर तक महिलाओं के साथ ही रहता है।
महिलाओं के जीवन में मासिक धर्म की प्रक्रिया कई अन्य कारकों की वजह से भी प्रभावित हो सकती है। जैसे; मोटापा, हाय बीपी, थाइरोइड जैसी बीमारियां तथा हारमोंस का असंतुलन जैसे कारकों की वजह से महिलाओं के पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं। माहवारी अनियमित होने पर महिलाओं को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही, माहवारी की अनियमितता कई सारे स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का लक्षण भी माना जाता है। पिछले कुछ सालों से कई महिलाओं में पीसीओडी, पीसीओएस, एंडोमेट्रियोसिस जैसी भयंकर स्थिति उत्पन्न हो रही है; जिसके तहत महिलाओं के पीरियड ईरेगुलर हो जाते हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी में माहवारी आने पर हमें कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन, अगर कोई फंक्शन है, पूजा है, शादी है, पार्टियां है; तो पीरियड आने पर हमें अच्छा नहीं लगता है। ऐसे कुछ अच्छे फंक्शन होने पर लड़कियों को और महिलाओं को बिना किसी टेंशन के सज धज कर ऐसे पार्टियों में शामिल होना अच्छा लगता है।
लेकिन, माहवारी की वजह से वह पूजा में नहीं जा पाती है तथा अन्य धार्मिक कार्यों में भी अपना सहवाग नहीं दर्शा पाती है। ऐसी परेशानी हो जाने पर महिलाओं को पीरियड जल्दी लाने के टेबलेट का सेवन करने के बारे में सलाह दी जाती है।
हालांकि, मार्केट में कई सारी ऐसी टेबलेट उपलब्ध है; जिनका सेवन करने के बाद महिलाओं के पीरियड जल्दी आ जाते हैं। लेकिन, किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह लेना आवश्यक माना जाता है।
तो आइए दोस्तों, आज जानकारी प्राप्त करेंगे; महिलाओं के पीरियड जल्दी लाने का टेबलेट के बारे में।
क्या पीरियड जल्दी लाने के लिए गोली आती है ? Periods Jaldi Lane Ki Goli

जी हां! अगर आपको किसी कारणवश अपने पीरियड्स जल्दी चाहिए होते हैं; तब आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार पीरियड जल्दी लाने वाले गोली का सेवन कर सकते हैं। कई कारणों की वजह से हमें हमारे पीरियड्स जल्दी चाहिए होते हैं; तो ऐसे समय आप पीरियड जल्दी लाने वाले टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।
आपको किसी फंक्शन में जाना है या किसी धार्मिक पूजा में सहभाग दर्शना है और आपके पीरियड्स उस समय आने वाले हैं; तो ऐसी परिस्थिति में आप पीरियड जल्दी लाने की टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार कर सकते हैं। मार्केट में ऐसी कई दवाइयां उपलब्ध होती हैं; पीरियड जल्दी लाने के लिए उनका सेवन किया जा सकता है। लेकिन, किसी भी दवाई का अपने आप से सेवन करने से बचे और डॉक्टर की सलाह लें।
पीरियड लाने की टेबलेट का सेवन करने से क्या होता है ? Periods Jaldi Lane Ki Tablet Lene Se Kya hota Hai ?
दोस्तों, हर महीने आने वाली मासिक धर्म की प्रक्रिया महिलाओं के लिए कई सारी परेशानियां लेकर आती है। मासिक धर्म की प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को पेट में दर्द, ऐंठन, मांसपेशियों की ऐंठन जोड़ों का दर्द, सिर दर्द अतिरिक्त रक्तस्त्राव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, हमारे भारतीय धर्म में मासिक धर्म के दौरान किसी भी पूजा पाठ में शामिल होना सख्त मना होता है।
इस परिस्थिति में अगर आपके घर में कोई पूजा है, धार्मिक विधि है और आपके पीरियड्स उसी समय है; तो आप उस पूजा में शामिल नहीं हो पाते हैं और आपका मन नाराज हो जाता है। इस परिस्थिति से बचने के लिए आप पीरियड जल्दी लाने की टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।
जैसे ही, आप डॉक्टर के पास जाते हैं और अपनी समस्या बताते हैं; डॉक्टर आपको पीरियड लाने की टेबलेट का सेवन करने की सलाह देते हैं और पीरियड जल्दी लाने के टेबलेट करने की विधि भी बताते हैं। पीरियड लाने की टेबलेट का सेवन करने के बाद आपके पीरियड्स जल्दी शुरू हो जाते हैं; जिसके चलते आप किसी भी फंक्शन में आसानी से अपना सहवाग दर्शा सकती हैं।
पीरियड लाने की टेबलेट कौन सी है ? Periods Jaldi Lane Ki Tablet ka Naam

दोस्तों, कई प्रकार की पीरियड जल्दी लाने वाले टैबलेट्स मौजूद होती हैं; जिनके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। लेकिन, इनमें से किसी भी दवाई का सेवन अपने आप से ना करें और हर बार डॉक्टर की सलाह लें।
१) प्रिमोलुट एन टैबलेट – Primolut-N Tablet

दोस्तों, पीरियड जल्दी लाने के लिए प्रिमोलुट एन टेबलेट का सेवन करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है। इस दवाई के एक पैकेट में १० गोलियां आती है और रोजाना सुबह-शाम भोजन करने के बाद पानी के साथ आपको इस गोली का सेवन करना होता है। दिन में सिर्फ दो ही गोली खानी होती है और इससे ज्यादा गोली का सेवन नहीं करना होता है।
आमतौर पर, ५ दिनों में यह कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपके पीरियड आ जाते हैं या ५ दिन का कोर्स पूरा होने के पहले भी आपकी माहवारी शुरू हो सकती हैं। अगर ५ दिनों का पूरा कोर्स करने के बावजूद आपको पीरियड्स नहीं आ रहे हैं; तो डॉक्टर से जाकर सलाह लेना उचित माना जाता है। अपने आप से कोर्स को बढ़ाने की कोशिश ना करें और अतिरिक्त दवाइयों का सेवन भी ना करें।
इस दवाई का सेवन करने के बाद अगर आपके पीरियड्स कोर्स पूरा होने के पहले ही आ जाते हैं; तो मासिक धर्म शुरू होने पर इस दवाई का सेवन करना बंद करें। इस दवाई का सेवन करने के बाद कुछ महिलाओं को साइड इफेक्ट्स होने की संभावना होती है।
साइड इफेक्ट्स जैसे; स्तनों का आकार बढ़ना, धुंधला दिखाई देना, चक्कर आना, सिर दर्द होना, पेट में दर्द होना, छाती में दर्द होना, निगलने में कठिनाई होना, अचानक से वजन बढ़ना या घटना, डिप्रेशन होना जैसे साइड इफेक्ट्स इस दवाई का सेवन करने के बाद कई महिलाओं को महसूस होते हैं। ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक होता है।
२) प्रेस्टा काइंड टैबलेट – Prestakind 200mcg Tablet

दोस्तों, मैनकाइंड फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित इस दवाई का सेवन कई महिलाओं द्वारा किया जाता है। यह एक पीरियड जल्दी लाने के टैबलेट है; जिसका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना उचित माना जाता है। इस दवाई के एक पैकेट में चार गोलियां उपलब्ध होती हैं। अगर आपको अपने पीरियड जल्दी लाने हैं; तो इस दवाई का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए। रात को खाना खाने के बाद दो गोली और सुबह खाना खाने के बाद दो गोली इस तरीके से इस दवाई का सेवन किया जाता है।
आमतौर पर, ३ दिन तक इस दवाई का सेवन करने पर आपके मासिक धर्म शुरू हो जाते हैं। अगर दवाई का पूरा कोर्स करने के बाद भी आपका मासिक धर्म शुरू नहीं होता है; तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इस दवाई का ओवरडोज ना ले और अतिरिक्त दवाइयों का सेवन करने से बचें।
३) ईनारी पीरियड हार्मोनल बैलेंस स्ट्रिप – Inaari Period Oral Strips To Manage Irregular Periods

अगर आपको अपने पीरियड जल्दी लाने हैं और आपको पीरियड जल्दी लाने वाले टैबलेट से साइड इफेक्ट्स होते हैं; तो इनारी पीरियड स्ट्रिप आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस दवाई के एक पैकेट में ३० स्ट्रिप उपलब्ध होती हैं। आपके पीरियड जल्दी लाने के लिए आपको रोजाना एक स्ट्रिप का सेवन खाना खाने के बाद करना होता है।
इस दवाई का सेवन करने के बाद आपके शरीर में हार्मोन भी बैलेंस हो जाते हैं; जिसके चलते आपके पीरियड जल्दी लाने में आप सफल हो पाती हैं। अगर आप अनियमित मासिक धर्म की समस्या से जूझ रहे हैं; तब भी आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। इस दवाई का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित माना गया है; क्योंकि इसमें सारे प्राकृतिक घटक मौजूद होते हैं और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।
पीरियड लाने के टेबलेट का सेवन करने की विधि : Periods ane Ke Tablet Ko Kaise Le ?

दोस्तों, पीरियड लाने की कई सारी टेबलेट मार्केट में मौजूद होती हैं; जिनका सेवन करने के दिशा निर्देश उनके पैकेट पर दिए गए होते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाली कई सारी पीरियड जल्दी लाने वाले टेबलेट का सेवन अपने आपसे बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि, हर महिला का स्वास्थ्य, उसकी पीरियड साइकिल एक-दूसरे से काफी अलग होती है और उनकी दवाइयों के प्रति शारीरिक प्रतिक्रियाएं भी अलग-अलग होती हैं।
हो सकता है; आप अपने मन से ही किसी भी टेबलेट का सेवन कर ले और आपके पीरियड में ही कोई परेशानी हो जाए! इसके बजाय आप डॉक्टर की सलाह लेकर मार्केट में मिलने वाली पीरियड जल्दी लाने वाली टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। साथ ही, मार्केट में मौजूद हर पीरियड लाने वाली टेबलेट का सेवन करने की विधि एक-दूसरे से काफी अलग होती है। आमतौर पर, पीरियड लाने की टेबलेट की दवाई का सेवन खाना खाने के बाद दिन में दो बार किया जा सकता है और दिन में सिर्फ दो गोली ही खानी चाहिए।
पीरियड लाने की टेबलेट का सेवन करने की विधि के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टर की उचित सलाह लें और उनके बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही इस दवाई का सेवन करें। इसी के साथ, मार्केट से आप जो भी पीरियड लाने की टेबलेट लाते हैं; उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़े और उसके बाद ही इस दवाई का सेवन करें।
पीरियड जल्दी लाने की मेडिसिन से कितने दिन में पीरियड आते हैं ? Periods Ane Ki MEdicine se Kitne Din Me Period Hoga ?
दोस्तों, हर महिला का स्वास्थ्य, उसकी माहवारी का चक्र और दवाइयों के प्रति उसकी शारीरिक प्रतिक्रिया एक-दूसरे से काफी अलग अलग होती है। कुछ महिलाओं में पीरियड जल्दी लाने की टेबलेट के सेवन के दो से तीन दिन बाद ही उसकी माहवारी शुरू हो जाती है।
वहीं दूसरी ओर, कुछ महिलाएं पीरियड जल्दी लाने वाले टैबलेट्स का पूरा कोर्स करने के बावजूद उनकी मासिक धर्म की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाती है। आमतौर पर, पीरियड जल्दी लाने वाली टेबलेट का सेवन करने के लगभग दो से तीन दिनों के बाद ही आप की मासिक धर्म की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
ऐसा होने पर मासिक धर्म शुरू होने के बाद पीरियड जल्दी लाने वाले टेबलेट का सेवन करना बंद करें। साथ ही, पीरियड जल्दी लाने वाली टेबलेट का पूरा कोर्स करने के बाद भी अगर आपके पीरियड शुरू नहीं होते हैं; तो अतिरिक्त दवाइयों का सेवन करने से बचे और डॉक्टर की सलाह लें।
२ से ३ दिन में पीरियड्स लाने के लिए क्या करें ? 2 se 3 Dino Me Periods Lane Ke Liye ?

दोस्तों, दो से तीन दिन में पीरियड्स लाने के लिए आप अगर पीरियड लाने की दवाई का सेवन नहीं करना चाहते; तो आप घरेलू उपाय अपनाकर भी पीरियड जल्दी शुरू करवा सकते हैं।
१) अदरक –
दोस्तों, अदरक का सेवन करने से भी आप पीरियड्स जल्दी ला सकते हैं। अदरक में विविध प्रकार के पोषक तत्व के साथ-साथ मेडिसिनल गुण मौजूद होते हैं। इसी के साथ, अदरक का सेवन करने से आपके गर्भाशय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है; जिसके चलते आपके पीरियड २ से ३ दिन में शुरू हो सकते हैं। अदरक का सेवन आप कई प्रकार से कर सकते हैं। अदरक की चाय बनाकर या अदरक का काढा बनाकर भी उसका सेवन किया जा सकता है। लेकिन, अदरक का सेवन करते हुए इस बात को ध्यान में रखें; कि अदरक की तासीर गर्म होती है और इसका सेवन अतिरिक्त मात्रा में करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इसीलिए, सीमित मात्रा में ही अदरक का सेवन करें।
२) दालचीनी –
अगर आपको आपके पीरियड २ से ३ दिनों में ही शुरू करवाने हैं; तो आप दालचीनी की चाय बनाकर या हल्के गुनगुने गर्म दूध में दालचीनी का पाउडर मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं। दालचीनी गर्म तासीर वाली होती हैं; जिसका सेवन करने के बाद शरीर में आसानी से घर में पैदा हो जाते हैं और आपके माहवारी शुरू हो जाती हैं। दालचीनी हम सभी के घरों में आसानी से उपलब्ध होती हैं; इसलिए आप इसका इस्तेमाल करके अपने पीरियड जल्दी शुरु करवा सकती हैं।
३) अनानास –
अनानास का सेवन करने से भी आप लगभग दो से तीन दिनों में अपने पीरियड से शुरू कर सकती हैं। दरअसल, अनानास में ब्रोमेलेन नामक एंजाइम मौजूद होता है; जो आपके अनियमित पीरियड को रेगुलर करने में मददगार साबित होता है। इसीलिए, अपनी माहवारी को जल्दी शुरू करने के लिए आप अनानास का जूस या साबुत अनानास के फल का सेवन कर सकती हैं।
४) साबूत धनिया या खडा धनिया –
पुराने जमाने से पीरियड्स जल्दी लाने के लिए महिलाएं इस उपाय का इस्तेमाल कर रही है। खड़ा धनिया या साबुत धनिया के बीजों के उपाय के तहत आप एक चम्मच धनिया को दो कप पानी में मिलाकर अच्छे से उबाल लें। पानी को तब तक उबालें; जब तक पानी आधा ना रह जाए। उसके बाद इस पानी को छान ले। इस पानी को ठंडा कर ले और दिन में दो से तीन बार इस पानी का सेवन करें। लगातार दो से तीन दिनों तक इस पानी का सेवन करने से आपके मासिक धर्म शुरू हो जाते हैं।
पीरियड जल्दी लाने की पतंजलि दवाई : Period Lane Ki Patanjali Dawai

दोस्तों, मासिक धर्म की लगभग हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि द्वारा निर्मित कई सारी औषधियां मार्केट में मौजूद हैं; जिनका सेवन आप आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार या उन दवाइयों के पैकेट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कर सकते हैं। पीरियड जल्दी लाने के लिए निम्नलिखित पतंजलि द्वारा निर्मित दवाइयों का सेवन किया जा सकता है।
१) दिव्य रज प्रवर्तनी वटी – Patanjali Divya Raj Pravartini Vati

महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म की अनियमितता तथा मासिक धर्म से जुड़े अन्य समस्याओं का समाधान पाने के लिए महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के अनुसार पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित दिव्य रज प्रवर्तनी वटी का सेवन अवश्य करना चाहिए। अगर आप अपने पीरियड्स को लेकर परेशान हैं और उन्हें नियमित बनाना चाहते हैं; तो यह दवाई आपके लिए सबसे उत्कृष्ट साबित होती हैं।
इस दवाई का सेवन करने के बाद अनियमित पीरियड की समस्या से राहत मिल पाते हैं। आपका मासिक धर्म जल्दी लाने के लिए इस दवाई का सेवन लास्ट पीरियड डेट के चौथे हफ्ते के बाद से लेकर जब तक आपकी पीरियड नहीं आ जाते; तब तक इस दवाई का सेवन करना है। एक बार आप की माहवारी शुरू हो जाने पर इस दवाई का सेवन करना बंद करें।
इस दवाई का सेवन दिन में दो बार खाना खाने के बाद किया जा सकता है और दिन में केवल दो ही गोलियों का सेवन करना है। इस गोली का अत्यधिक सेवन करने के बाद आपको मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, इस दवा का अत्याधिक सेवन करने से बचें और आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार इस दवाई का सेवन करें।
२) दिव्य अशोकारिष्ट –

दोस्तों, महिलाओं को अगर अपने पीरियड्स जल्दी चाहिए होते हैं और उन्हें अन्य पीरियड जल्दी लाने वाली दवाइयों का सेवन करने से साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है; तो पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित दिव्य अशोकारिष्ट यह दवाई उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है। इस दवाई का सेवन दिन में दो बार किया जा सकता है।
साथ ही, इस दवाई को लेने के पहले आप डॉक्टर से उचित सलाह अवश्य लें; ताकि आप इस की सही खुराक और लेने की सही मात्रा के बारे में उचित जानकारी प्राप्त कर सके। साथ ही, इस दवाई का सेवन महिलाओं के मासिक धर्म में अनियमितता, पेट का दर्द, हेवी ब्लीडिंग, पोस्टपार्टम रिकवरी जैसे अन्य समस्याओं के लिए भी बहुत ही असरदार माना गया है।
३) दिव्य स्त्री रसायन वटी –

मासिक धर्म से जुड़ी लगभग हर समस्या का निवारण करने के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के अनुसार इस दवाई का सेवन करने से विशेष लाभ देखने को मिलते हैं। अगर लड़कियों को अपने पीरियड किसी कारणवश जल्दी चाहिए होते हैं; तो इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करने से उनके पीरियड समय से पहले आ जाते हैं।
इस दवाई का सेवन दिन में दो बार खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने दूध या पानी के साथ किया जा सकता है। महावारी जल्दी लाने के लिए तो यह दवाई उपयुक्त होती ही हैं; बल्कि शारीरिक थकावट एवं कमजोरी, पीरियड्स में कम रक्तस्त्राव या ज्यादा रक्तस्त्राव जैसी अन्य समस्याओं के लिए भी इस दवाई का सेवन करने से महिलाओं को फायदे मिलते हैं।
रुका हुआ पीरियड लाने की टेबलेट का ज्यादा सेवन करने के नुकसान : Ruka Hua Period Lane Ki Goli Lene Se Nuksan
दोस्तों, वैसे देखा जाए; तो महावारी हर महिला के जिंदगी में और उसके यौन, शारीरिक स्वास्थ्य में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मासिक धर्म की प्रक्रिया अगर नियमित हो; तो महिलाओं को बच्चे पैदा करने में भी कोई परेशानी नहीं आती है और उनकी प्रजनन क्षमता बरकरार रहते हैं। लेकिन, अगर किसी कारणवश माहवारी अनियमित हो जाती हैं; तो महिलाओं को कई सारी शारीरिक और यौन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कई बार मासिक धर्म की प्रक्रिया त्योहारों के दिनों में आ जाती हैं; जिसकी वजह से महिलाओं को पूरे परिवार के सामने शर्मिंदगी का अनुभव करना पड़ता है। मासिक धर्म आ जाने पर महिलाएं पूजा-पाठ, धार्मिक विधि जैसे अच्छे कामों में सहवाग नहीं ले पाती हैं और उन्हें दूर बैठना पड़ता है। हमारे भारतीय समाज में मासिक धर्म के दौरान पूजा पाठ करने को या किसी भी धार्मिक विधि में सहभाग लेने के लिए मना किया जाता है।
इसीलिए, महिलाएं पीरियड्स जल्दी लाने की या लेट करवाने की टैबलेट का सेवन बार बार करती हैं। लेकिन, पीरियड्स को जल्दी लाने की दवाई या लेट करवाने की दवाई का सेवन अत्यधिक मात्रा में और बार-बार लगातार करने से महिलाओं के मासिक धर्म की अनियमितता देखी जाती है तथा निम्नलिखित अन्य प्रकार के गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।
१) कॉमन साइड इफेक्ट्स –
दोस्तों, पीरियड जल्दी लाने की या लेट करवाने की टैबलेट्स का अत्यधिक मात्रा में किया गया सेवन महिलाओं में कई सारे साइड इफेक्ट्स का कारण बनता है। जैसे; अत्याधिक वजन बढ़ना या घटना, स्तनों का आकार बदलना या बढ़ना, चेहरे पर ज्यादा बाल आना, शारीरिक थकावट महसूस होना, माइग्रेन, डिप्रेशन, मुंह सुखना, कब्ज, दस्त जैसे सामान्य साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।
२) गंभीर साइड इफेक्ट्स –
अत्यधिक मात्रा में किया गया पीरियड्स की टेबलेट का सेवन महिलाओं में कई बार गंभीर साइड इफेक्ट्स का भी कारण बनता है। गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे; छाती में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना, निगलने में तकलीफ महसूस होना, खांसी में से खून आना, त्वचा में खुजली, जलन तथा चकत्तो की समस्या होना, (आंखो) दृष्टि पर परिणाम होना, सूजन आना जैसे गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर पीरियड की टेबलेट का सेवन तुरंत बंद करें और डॉक्टर की सलाह लेकर इनका इलाज शुरू कर दें।
तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद है, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।