प्रमुख स्‍वामी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह के भव्‍य आयोजन के बाद महंत स्‍वामी महाराज मुंबई पधारे

नई दिल्‍ली. प्रमुख स्‍वामी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह के भव्‍य आयोजन के बाद महंत स्‍वामी महाराज मुंबई पधारे. यहां पर एयरपोर्ट पर बीएपीएस के वरिष्‍ठ संतों ने माल्‍यार्पण कर उनका स्‍वागत किया. इसके बाद वे बीएपीएस मंदिर दादर पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्‍या में मौजूदा स्‍वयं सेवकों और श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन किए. महंत स्‍वामी जी महाराज का यहां पर एक माह तक प्रवास रहेगा.

गुजरात के अहमदाबाद में प्रमुख स्‍वामी नगर में हाल ही में प्रमुख स्‍वामी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह का आयोजन किया गया था, जो 15 दिंसबर से लेकर 15 जनवरी तक चला. इस आयोजन में देश और विदेश से एक करोड़ से अधिक स्‍वयं सेवकों और श्रद्धालुओं ने नगर का भ्रमण किया. इस भव्‍य आयोजन के बाद महंत स्‍वामी जी महाराज का राज्‍य से बाहर पहला कार्यक्रम है. मुंबई समेत पूरे महाराष्‍ट्र के स्‍वयं सेवकों और श्रद्धालुओं काे इस पल का इंतजार था.

प्रमुख स्‍वामी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह के भव्‍य आयोजन के बाद महंत स्‍वामी महाराज मुंबई पधारे

बीएपीएस मंदिर दादर, मुंबई के महंत स्‍वामी जी महाराज दर्शन प्रवचन के दौरान.

बीएपीएस के संत तीर्थ स्‍वरूपदास जी ने बताया कि महंत स्‍वामी जी महाराज वर्ष 1958 से 1974 तक दादर मंदिर, मुंबई के महंत थे और उनका नाम साधु केशव जीवन दास था. इस वजह से महाराष्‍ट्र के स्‍वयं सेवकों और श्रद्धालुओं का अधिक लगाव है, वे यहां के दुलारे हैं.  यहां के लोग इस पल का इंतजार कर रहे थे. 1974 के बाद वे प्रमुख स्‍वामी महाराज जी के साथ चले गए और गांव-गांव में जाकर भ्रमण किया.

प्रमुख स्‍वामी महाराज जन्‍म शताब्‍दी समारोह के भव्‍य आयोजन के बाद महंत स्‍वामी महाराज मुंबई पधारे

बीएपीएस मंदिर दादर मुंबई के सत्‍संग में शामिल श्रद्धालु और स्‍वयं सेवक.

दादर मंदिर में महंत स्‍वामी जी महाराज की उपस्थिति में नियमित रूप में सुबह 6 बजे से 6.30 बजे और शाम को 5.30 बजे से 7.30 बजे तक सत्‍संग और दर्शन प्रवचन हो रहे हैं. इसके साथ ही, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जा रहा है. वहीं, अगले एक माह तक युवा दिन, बाल दिन, स्‍वयं सेवक शिविर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Tags: Mumbai, Mumbai News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *