बालों को सिल्की बनाने के घरेलू नुस्खे (Best Shampoo For Silky Hair)

बालों को सिल्की बनाने के घरेलू नुस्खे (Best Shampoo For Silky Hair)

दोस्तों बालों को सिल्की करने का आसन तरीका में हम आपको बताएंगे इस घरेलू उपाय से आप अपने बालों को चमकदार मुलायम और रेशमी बना सकते हो |बालों को सिल्की बनाने के लिए सदियों से बालों का मसाज करना ही सबसे बड़ा रामबाण इलाज माना गया है |

दिन में से कम एक बार अपने बालों को मसाज करना जरूरी होता है, जिससे हमारे बाल सिल्की हो जाते हैं | अगर आपको स्ट्रेस हमेशा रहता है तो आपके बाल झड़ने लगते हैं, लेकिन अगर आप रोजाना अपने बालों की या अपने सर की अच्छी तेल से मसाज करोगे तो आपका दिमाग का स्ट्रेस भी दूर हो जाएगा और आपके बाल अच्छे से बढ़ने लगेंगे |

जैसे हमारे शरीर का तेल से मसाज करने से हमारा शरीर तरोताजा हो जाता है, ठीक उसी तरह बालों को तेल से मसाज करने से बाल तरोताजा हो जाते हैं |

बालों को सिल्की बनाने के घरेलू नुस्खे
बालों को सिल्की बनाने के घरेलू नुस्खे

बालों का मसाज करने का टिप्स : Massage hairs in Hindi :

बालों को मसाज करने के लिए हमेशा नेचुरल प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपके बाल ज्यादा मुलायम और ज्यादा आकर्षक हो जाते हैं |

  1. बादाम के तेल से मालिश करने से आपके बाल स्वस्थ रहेंगे और अपने सर के बालों को पोषक तत्व मिलता रहेगा |
  2. ऑलिव ऑयल से बालों को मसाज करने से आपके बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी |
  3. जोजोबा ऑयल से अपने बालों को मसाज करना चाहिए बाल लंबे बढ़ते है और बालों का गिरना कम हो जाता है |
  4. लैवेंडर के तेल से बालों को मसाज करने से हमारे बाल मुलायम हो जाते हैं और और इसमें दिखाई देने लगते हैं |

बालों को सुंदर और स्वस्थ बनाने का घरेलू उपाय : How to Get Healthy Hair in Hindi ?

  1. बढ़ने के कारण और तनाव बढ़ने के कारण हमारे बाल खराब होने लगते हैं, कई बार हम कठोर साबुन या बालों को लंबा करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करने लगते हैं और अच्छा कंडीशनर ना होने के कारण हमारे बाल जल्दी खराब होने लगते हैं | क्योंकि आज हम आपको बालों को लंबा और मुलायम बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने से आपने हेयर को मुलायम बना सकते हो |
  2. बालों को मुलायम बनाने के लिए आपको बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके लिए ऑलिव ऑयल के साथ अंडा लगाने से कुछ ही दिनों में आपको अपने बालों में औरत दिखाई देगा क्योंकि अंडे में प्रोटीन और फैटी एसिड्स मौजूद होने के कारण यह हमारे बालों की मरम्मत करता है और इसी के कारण हमारे बाल सिल्की दिखाई देते हैं |
  3. बालों को सिल्की बनाने के लिए हमारे बालों को एंटीऑक्सीडेंट और विटामिंस की जरूरत होती है और इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमें एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट और विटामिंस अधिक मात्रा में होते हैं इससे हमारे बाल सिल्की होने लगते हैं |
  4. अगर हमारी गलतियों की वजह से सर के बाल महिलाओं को बेजान नजर आते हैं और इन्हीं बेजान बालों को कुदरती रूप से मुलायम बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल सबसे बढ़िया होता शहद का इस्तेमाल करने से आपके बालों की चमक बढ़ती है और बाल मुलायम बन जाते हैं |
  5. बालों को घर पर ही कुदरती तरीके से चमकदार बनाने के लिए नारियल के तेल से हफ्ते में तीन बार मालिश करना चाहिए क्योंकि नारियल के तेल में जो पोषक तत्व मौजूद है होने के कारण हमारे पास कुदरती तरीके से समझदार होने लगते हैं |

तो आइए जानते हैं कैसे हम ऊपर दिए गए हुए Gharelu Tarike का इस्तेमाल से हमारे बालों को सिल्की बना सकते हैं |

बालों को टूटने से बचाने के लिए घरेलू तरीके : Balo ko tutne se bachane ke gharelu tarike :

  1. यदि आप रोजाना रात को सोने से पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लेते हो तो इससे आपके बाल खुल जाते हैं और आपके बालों को बढ़ने के लिए फायदा होता है | इसीलिए हम आपको सलाह देंगे कि रात को सोने से पहले आपको एक बार अपने बालों को कंघी जरूर करनी चाहिए |
  2. सुबह नहाने से पहले बालों को अंडे से धोने से आपके बालों की जड़े मजबूत होने लगती है | इसीलिए हफ्ते में एक बार आपको अपने बालों को अंडा लगाना चाहिए, इससे आपको जरूर फायदा होगा | बालों में अंडा लगाने के बाद हो सके तो आप इसे किसी अच्छे शैंपू से साफ करें जिससे कि अपने बालों से बदबू नहीं आएगी |
  3. पपीते के लेप को अपने बालों को 15 मिनट के लिए लगाने से आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या होगी तो वह तुरंत दूर हो जाएगी | इसलिए आपको सलाह है कि डैंड्रफ को बालों से हटाने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले, आप पपीते का इस्तेमाल जरूर कर ले | यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है |
  4. जिस प्रकार आपको पता ही है कि बालों में अंडे का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है उसमें और फायदा पाने के लिए, आप बालों को अंडे के साथ मेहंदी को मिलाकर लगाने से आपको तुरंत फायदा मिलेगा और इससे आपके बालों में थोड़ी सी भी बदबू नहीं आएगी | हो सके तो 15 मिनट के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो और तुरंत अपने बालों को साफ करना चाहिए |

बालों को सिल्की बनाने के लिए घरेलू तरीके का इस्तेमाल कैसे करें ? Home remedies for silky Hair in Hindi :

बालों को सिल्की बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने का तरीका :

  1. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से हमारे बाल सिल्की होने लगते हैं और नाजुक बालों की देखभाल इससे अच्छी होती है, इसलिए आपको एलोवेरा की पत्तियां और स्प्रे बोतल के साथ पानी की जरूरत है |
  2. एलोवेरा जेल का इलाज आपको 5 मिनट के लिए ही करना है |
  3. एलोवेरा की पत्तियों को काटकर उस एलोवेरा की पत्तियों का जेल आपको अच्छे से निकाल लेना है |
  4. इस एलोवेरा की पत्तियों का जेल को मुलायम बनाने के लिए आपको एलोवेरा की पत्तियों का रस को अच्छे से मिक्स कर लेना है |
  5. एलोवेरा की पत्तियों में गाढ़ापन मौजूद होने के कारण यह हमारे सर पर अच्छे से नहीं लग सकती इसलिए हमें दो से तीन चम्मच पानी इसमें मिलाना है और इसको अच्छी तरह से मिला लेना है |
  6. एलोवेरा के जेल को अच्छे से मिक्स करने के बाद आपको एक स्प्रे की बोतल में इसे मिला देना है और अपने बालों को धोने के बाद और अच्छे से सुखाने के बाद इससे बालों पर स्प्रे करना है |
  7. बालों को स्प्रे करने के बाद इसे कुछ समय के लिए वैसे ही रहने दे |

हफ्ते में तीन से चार बार अपने बालों को एलोवेरा जेल से स्प्रे करने से हमारे बाल जल्दी सिल्की हो जाते हैं | इस तरीके का इस्तेमाल करने से घुंघराले बाल भी मुलायम होने लगते हैं |

एलोवेरा के उपयोग से बालों को बनाए सुंदर | How to use Aloe Vera for Hair/ How to get Soft Shiny Hair Video :

[embedded content]

बालों को सिल्की बनाने के लिए नारियल का तेल और जैतून का तेल से मसाज करने का तरीका :

अगर आपको अपने बालों को जल्द ही सिल्की बनाना है तो आपको अपने बालों को जैतून के तेल से मसाज करना चाहिए, हो सके तो आप हफ्ते में इस उपाय को दो बार कर सकते हैं |

  1. हमारे बालों को गर्म तेल से मसाज करने से बालों की गिरने की समस्या दूर होती है और हमारे बाल जल्दी बढ़ने लगते हैं क्योंकि बालों को गर्म तेल से मसाज करने से हमारे बालों का शिकार का हिस्सा खुला हो जाता है जिससे कि हमारे बाल जल्दी बढ़ने लगते हैं |
  2. बालों को सिल्की बनाने के लिए आपको नारियल के तेल से मालिश करना जरूरी है |
  3. बालों को मसाज करने के लिए आप जैतून का तेल दो से तीन चम्मच या फिर नारियल का तेल दो से तीन चम्मच ले सकते हो |
  4. बालों को लंबा करने के लिए दो से तीन चम्मच नारियल का तेल या फिर जैतून का तेल लेकर उसे थोड़ा गर्म होने के लिए रख दें |
  5. तेल थोड़ा सा गरम होने के बाद इस गुनगुने तेल को अपने सिर की त्वचा पर अच्छे से मालिश करना है, हो सके तो आप किसी और की मदद से अपने सिर की त्वचा की मालिश कर सकते हो |
  6. जैतून के तेल को या फिर नारियल के तेल को 15 मिनट तक अपने सर पर मसाज करते रहना है और आधे घंटे के लिए अपने बालों को वैसे ही रहने दे |
  7. आधे घंटे के बाद अपने बालों पर गुनगुने पानी में मिलाया हुआ तौलिए को अपने बालों की ऊपर से लपेटे रखना है |
  8. आधे घंटे के बाद बालों को इसे अच्छे से शैंपू से साफ कर ले हो सके तो आप अपने बालों को पतंजलि कंडीशनर भी लगा सकते हो | इससे बालों को मसाज करने की क्रिया को आप को हफ्ते में दो बार जरूर करना है जिससे हमारे बाल लंबे होने लगते हैं और बाल सिल्की रहने लगेंगे |

बालों को सिल्की बनाने के घरेलू तरीके : Balon ko Silky Banane ke Gharelu Tarike :

  • बेजान बालों के कारण किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी आकर्षक नहीं दिखती है | जिसके कारण हर कोई बालों को सिल्की बनाने की कोशिश करता है, बालों को सिल्की बनाते समय बहुत सारे लोग बालो पर विभिन्न प्रकार के तेल, विभिन्न प्रकार के कंडीशनर, शैंपू इस्तेमाल करते रहते हैं जिसके कारण बालों में रूसी होने लगती है और बाल बेजान बन जाते हैं |
  • इसलिए बालों को सिल्की बनाने के लिए बालों पर किसी भी अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें | बालों को सिल्की बनाते समय आर्टिफिशियल तरीकों का इस्तेमाल करने से लंबे समय तक बाल सिल्की नहीं बन पाते हैं | इसलिए बालों को सिल्की बनाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों का ही इस्तेमाल करना चाहिए |
  • बालों को सिल्की बनाने के लिए बालों में अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए | अंडे में प्रोटीन और विटामिन होता है जो बालों को ठीक तरह से पोषण देता है | हफ्ते में से एक अंडा बालों में लगाने से बालों को भी पोषण मिलता है और बालों की त्वचा को भी पोषण मिलता है | अंडा बालों में लगाने के बाद हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें |
  • सिल्की बालों के लिए एलोवेरा एक अच्छा प्राकृतिक तरीका हो सकता है | क्योंकि एलोवेरा बालों में लगाने से बाल मुलायम रहते हैं और बालों का ठीक तरह से पोषण भी होता है | एलोवेरा को बालों में नहाने से पहले लगाएं जिससे बालों की जड़े मजबूत रहेंगी और धीरे-धीरे बाल सिल्की बनने लगेंगे | अगर आप एलोवेरा बालों में नहीं लगा सकते हो तो आप बालों में पतंजलि एलोवेरा का शैंपू भी लगा सकते हो |
  • बालों को सिल्की बनाने के लिए रोजाना सुबह नहाने से पहले बालों में दही लगाना चाहिए | बालों में २० मिनट तक दही लगाने से बालों का ठीक तरह से पोषण होता है और बाल सिल्की बनने लगते हैं | बालों में दही लगाने के बाद बालों को हल्के शैंपू से धो लें, कई बार दही बालों में लगाने से आपको सर्दी भी हो सकती है इसलिए सतर्क रहें |
  • बालों को सिल्की बनाते समय खासकर लड़कियों ने बालों में दूध और शहद लगाना चाहिए | कई बार शहद बालों के लिए ठीक नहीं हो सकता है, लेकिन दूध बालों को स्ट्रेट करने के लिए और सिल्की बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है | दूध में प्रोटीन ज्यादा होता है, जो बालों को ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन प्रदान करता है जिससे बाल सिल्की होने के साथ-साथ मजबूत भी बनते हैं |
  • जिन लोगों को ऐसा लगता है कि हम बालों में बीयर लगा सकते हैं उन लोगों ने बालों में बियर या नारियल का पानी लगाना चाहिए जिससे बाल मुलायम बनेंगे |

यह थे बालों को सिल्की बनाने के घरेलू तरीके |

बालों को सिल्की बनाने वाला शैम्पू के बारे में जाने : Silky Hair Shampoo in Hindi :

लॉरिअल फॉल रिपेयर शैंपू : L’Oreal Paris Fall Repair 3X Anti-Hair Fall Shampoo

लॉरिअल फॉल रिपेयर शैंपू
लॉरिअल फॉल रिपेयर शैंपू

बालों को स्मूथ करने का शैंपू मैं लॉरिअल फॉल रिपेयर शैंपू बहुत फायदेमंद माना गया है, क्योंकि लॉरिअल फॉल रिपेयर शैंपू को अच्छे से इस्तेमाल करने से आपको बाल झड़ने की समस्या बालों को गिरने की समस्या और दो मुंहे बालों की समस्या खत्म होने लगती है | यदि आप लॉरिअल फॉल रिपेयर शैंपू को अच्छे से इस्तेमाल करते हो, तो आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा |

loading…

लॉरिअल टोटल रिपेयर ५ शैंपू : L’Oreal Paris Total Repair 5 Shampoo

लॉरिअल टोटल रिपेयर ५ शैंपू
लॉरिअल टोटल रिपेयर ५ शैंपू

लॉरिअल टोटल रिपेयर ५ शैंपू से आपको बालों की झड़ने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि इसमें मौजूद बालों को रिपेयर करने की क्षमता आपके बालों को जड़ से मजबूत करेगी | जैसे की इसका नाम है वैसे ही यहां एक शैंपू 5 गुना काम करता है |

बाल स्मूथ करने के लिए पतंजलि शैंपू की जानकारी : Hair Smoothening Shampoo in Hindi :

केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू : Patanjali Kesh Kanti Milk Protein Hair Cleanser Shampoo

पतंजलि केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू
पतंजलि केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू

पतंजलि का उत्पाद में केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू बहुत ही फायदेमंद माना गया है, यह बालों का रूखापन दूर करने के लिए बहुत ही लाभदायक है | इसमें मिल्क प्रोटीन होने के कारण यह हमारे बालों को स्मूथ बनाता है |

3 दिन बाद रोजाना शैंपू से बाल धोने से आपके बालों का रूखापन दूर हो जाएगा और बाल स्मूथ हो जाएंगे | आपको एक बार एक ही शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, इसलिए बालों का रूखापन हटाने के लिए पतंजलि शैंपू  फायदेमंद माना गया है |

केश कांति रीठा शैंपू : Patanjali Kesh Kanti Reetha Hair Cleanser Shampoo

केश कांति रीठा शैंपू
केश कांति रीठा शैंपू

पतंजलि का उत्पाद में केश कांटी रीठा शैंपू का इस्तेमाल करने से आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा, यदि आपके बाल गिर रहे हैं और टूट रहे हैं तो आप बालों का सूखापन दूर करने के लिए और बालों को बढ़ाने के लिए इस केश कांति रीठा  शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हो |

पतंजलि दिव्य केश कांति शैंपू : Patanjali Divya Kesh Kanti Hair Cleanser Shampoo

पतंजलि दिव्य केश कांति शैंपू
पतंजलि दिव्य केश कांति शैंपू

बालों में रूखापन आना और सूखे हुए बाल होना यह किसी को नहीं पसंद होता है, लेकिन अगर आप दिव्या केश कांति शैंपू का इस्तेमाल करते हो तो आपके बालों का रूखापन दूर हो जाएगा | इसीलिए पतंजलि का यह उत्पाद आपके लिए बहुत ही लाभदायक है | बालों का रूखापन दूर करने के लिए दिव्य केश कांति आपके लिए बहुत ही लाभदायक है |

पतंजलि केश कांति नेचुरल क्लींजर अगर आपको बालों के लिए नेचुरल क्लींजर चाहिए, तो आप पतंजलि केश कांति का इस्तेमाल कर सकते हो | यह अच्छा क्लींजर माना गया है, इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि पतंजलि केश कांति नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल आपको एक बार जरूर करके देखना चाहिए |

नोट:

हम में किसी भी प्रकार की प्रमोशन करने की फीस नहीं मिली है, यह जानकारी सिर्फ आपके लिए ही है हो सके तो आपको जो प्रोडक्ट पसंद आएगा आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो | जो जानकारी हमने प्रोडक्ट के इस्तेमाल किए हुए लोगों से ही संग्रहित की है यदि आप किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप नीचे कमेन्ट में लिख सकते हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *