
बता दें, प्रिया के बचपन का नाम वीरा था. अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने शिमला में ही रहकर की, और बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गईं. प्रिया भले ही पढ़कर कुछ बनाना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में तो एक्ट्रेस बनना ही लिखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार एक फोटोग्राफर ने प्रिया की एक फोटो अपने कैमरे में कैद कर ली, और यही तस्वीर जब उस वक्त के मशहूर फिल्म डायरेक्टर चेतन आनंद की नजर में पड़ी, तो वह प्रिया की खूबसूरती पर फिदा हो गए. बता दें, चेतन दिग्गज अभिनेता देव आनंद के भाई थे.