
पाकिस्तान के पास हथियार ज्यादा जरूर हैं लेकिन ये भारत के लिए खास चिंता वाली बात नहीं है. पाकिस्तान के पास कम दूरी वाली मिसाइलें- नस्त्र, हत्फ, गजनवी और अब्दाली जिनकी मारक क्षमता 60 से 320 किमी है. हालांकि पाकिस्तान के बाद गौरी और शाहीन लंबी दूरी की मिसाइलें भी हैं जिनकी दूसी 900 से 2700 किमी तक है.