
बांदा. बांदा में रिश्तों को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर सौतेले बेटे पर मां से दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मां को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी सूचना दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी बेटा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली पीड़िता ने अतर्रा स्थित ससुराल में रह रही बेटी को रो-रोकर सौतेले बेटे की करतूत बताई है. आनन-फानन मौके पर पहुंची बेटी ने मां को एम्बुलेंस से अतर्रा सीएचसी ले आई और पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के मेडिकल की प्रक्रिया पूरी कर रही है. सीओ अतर्रा जियाउद्दीन ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376/450/323/504/506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
पीड़िता के पति ने की हैं दो शादियां
उन्होंने बताया कि महिला का पति और दो बेटे हैं. जो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. जो अपनी ससुराल में रहती हैं. पति ने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नी अलग-अलग रहती हैं उनके घर पास-पास बने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal crime, UP police
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 07:27 IST