[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनने के लिए”]
नमस्ते दोस्तों, कैसे हो आप? दोस्तों, आज हम बहुत ही प्यारी सी फीलिंग के बारे में बात करनेवाले हैं। “प्यार”! जी हां! प्यार बहुत ही प्यारी फीलिंग होती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। प्यार अगर सच्चा हो, तो आदमी की लाइफ बन जाती है। लेकिन, आजकल रिश्तो को निभाने में लोग बड़े कच्चे हो गए हैं। आज के मॉडर्न जमाने में लव मैरिज पर लोगों का भरोसा बढ़ता हुआ दिख रहा है। लेकिन, यही भरोसा कई सालों के बाद में टूटता हुआ भी दिखता है और उसकी वजह से लव मैरिज टूट जाती है। अरेंज मैरिज में कपल एक दूसरे को पहचानते नहीं है और इसीलिए वह बड़े संयम के साथ में पेश आते हैं।
कौन सी शादी बेहतर होती है? लव मैरिज या अरेंज मैरिज? यह डिबेट तो सालों से चलता आ रहा है। शादी चाहे कौन सी भी हो, उसमें विश्वास और प्यार की नीव मजबूत हो; तो उसे टिकने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन, शुरुआत से ही लव मैरिज में चुनौतियों का सामना करना होता है। कभी-कभी आपको अपने घरवालों का साथ नहीं मिलता है और अगर मिल जाए तो लव मैरिज निभाने के लिए बहुत ही संयम और हिम्मत की जरूरत पड़ती है। लव मैरिज में उम्मीदों के बोझ तले कपल्स दब जाते हैं और इसी वजह से उनमें अनबन होना शुरू हो जाती है। तो दोस्तों, आज जानेंगे लव मैरिज क्यों टूट जाती है।
लव मैरिज क्यों टूट जाती हैं
लव मैरिज ना टिकने के कई कारण होते हैं। किसी भी शादी का टूटना उस कपल के लिए और उसके परिवार के लिए काफी दर्दनाक साबित होता है।
- जल्दबाजी में शादी करना- आजकल के बच्चे कम उम्र के आकर्षण को प्यार समझ लेते हैं और बस यहीं वो गलती कर देते हैं। पहले तो एक दूसरे को वक्त देना चाहिए, एक दूसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए। जब आप एक दूसरे के ऊपर पूरा विश्वास करने लगे और एक दूसरे को पूरी तरह से समझ जाए, तो आप शादी का निर्णय ले सकते हैं। लव मैरिज करना कोई गलत बात नहीं होती है। लेकिन, शादी दो जिंदगियों से जुड़ी हुई होती है। इसीलिए, इसका निर्णय बहुत ही सोच समझकर और धैर्य के साथ करना चाहिए। अक्सर जल्दबाजी में हुई लव मैरिज ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाती है।
- असलियत से सामना- जब आप प्यार में होते हैं, तब आप असली जिंदगी और उसकी चुनौतियों से बहुत दूर होते हैं। आपको लगता है, कि लव मैरिज करने के बाद भी आपकी जिंदगी काफी सरल और आसान होगी। लेकिन, शादी के बाद जब आप असली जिंदगी का सामना करते हैं, उसमें आनेवाली हर चुनौती से आपको लड़ना पड़ता है; तब आपको असली शादी का मतलब समझ में आता है। जब इस असलियत का सामना होता है, तब अक्सर कपल में झगड़े होते हैं और उन झगड़ों का रूपांतर शादी टूटने में होता है।
- परिवार का साथ- हमारे समाज में आज भी प्यार और लव मैरिज को कुछ खास अहमियत नहीं दी जाती है। बच्चे प्यार में हैं, इस बात को सुनकर दोनों ही परिवार के बुजुर्ग लोग आग बबूला हो जाते हैं। लेकिन, बच्चों की जिद के खातिर वह शादी को स्वीकार्यता भी दे देते हैं। लेकिन, वह पूरे मन से इस बात को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। इसीलिए, परिवार का साथ ना मिलने के कारण भी आपकी लव मैरिज खतरे में आ सकती हैं।
- सम्मान न देना- शादी चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, उसमें पति पत्नी ने एक दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है। लव मैरिज में पति-पत्नी एक दूसरे को काफी सम्मान नहीं दे पाते हैं। क्योंकि, वह कॉलेज या स्कूल के दिनों से एक दूसरे को पहचानते हैं; तो दोस्त की तरह ही एक दूसरे से बर्ताव करते हैं। यह बात एक हद तक ठीक होती हैं। लेकिन, एक समय के बाद मर्यादा पार होने पर उनमें अनबन होने लगती है और यही वजह होती है लव मैरिज टूटने की।
- ज्यादा उम्मीद लगाना– शादी लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, शादी के बाद चीजें बहुत बदल जाती हैं। जब आप प्यार में होते हैं; तब आप एक दूसरे को काफी वक्त दे पाते हैं, एक दूसरे का ख्याल रख पाते हैं। लेकिन, लव मैरिज के बाद यह चीजे कुछ हद तक कम हो जाती है। क्योंकि, शादी के बाद हर किसी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, चाहे वह पति हो या पत्नी हो। ऐसे में एक दूसरे की उम्मीदें पूरी ना कर पाने की वजह से ऐसा लगता जैसे प्यार खत्म हो गया हो और लव मेरिज टूटने की कगार पर आ जाती है।
- कमियां निकालना- जब आप प्यार में होते हैं, तब आप बहुत कम समय के लिए एक दूसरे से मिलते हैं और तब सिर्फ प्यार मोहब्बत वाली बातें ही होती है। लेकिन, लव मैरिज करने के बाद में आपको हमेशा ही एक दूसरे के साथ में रहना होता है। कपल्स को पहले से ही एक दूसरे की कमियों का पता होता है और हम एक दूसरे को उनके लिए ताने कसना शुरू कर देते हैं। ऐसे में एक दूसरे का दिल दुख जाता है और लव मैरिज टूट जाती है।
- समय ना दे पाना- शादी के पहले जब आप प्यार में होता है, तब आप एक दूसरे को काफी समय देते हैं। जिससे आपको एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं होती है। लेकिन, शादी के बाद में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। आपकी परिवार के प्रति जिम्मेदारियां रहती ही है। जब इस असलियत का सामना होता है, तब कपल बिखर जाते हैं। एक दूसरे को कम समय देने के लिए कपल एक दूसरे को कोसते रहते हैं और ऐसे में लव मैरिज टूटने के कगार पर आ जाती है।

दोस्तों, प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। अपने प्यार के साथ में अगर आपको पूरा जीवन बिताने का मौका मिले, तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। इसीलिए, अपने प्यार को अपनी जिंदगी में बनाए रखें। छोटी छोटी चीजों में आनंद ले और समाधान से जीवन बिताए। लव मैरिज करने के बाद में उसे निभाने की कोशिश जरूर करें। क्योंकि, इसके साथ में आपकी बहुत अच्छी यादें जुड़ी होती है। उम्मीद है ल, आपको आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। धन्यवाद।