
बता दें, थलापति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘वरिसु’ 11 जनवरी को थियेटर में रिलीज हुई थी, यानी ठीक ‘कुत्ते’ से 2 दिन पहले, लेकिन अर्जुन कपूर और तबू स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ की ‘वरिसु’ के आगे एक न चली और अब तक मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ‘वरिसु’ के हिंदी वर्जन ने 6.22 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं, दूसरी ओर कुत्ते के हाथ महज 3.22 करोड़ ही लगे हैं.