
हाइलाइट्स
वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर ठगी
पालघर के शख्स को बदमाश ने लगाया 11.25 लाख का चूना
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑनलाइन ऑफर देकर एक व्यक्ति से कथित रूप से 11.25 लाख रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पीड़ित ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नौकरी के ऐसे प्रस्ताव का विज्ञापन देखा था. पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पीड़ित को एक ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक लिंक भेजकर उस पर जाने के लिए कहा गया था. इसके बाद उसे प्रस्तावित नौकरी और अच्छी आय के लिए भुगतान करने के लिए कहा गया.
पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने कई बार में कुल 11.25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बाद जब उसे वादे के अनुसार नौकरी नहीं मिली तो उसने सोमवार को इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में कर दी.
साइबर सेल ने की मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस थाने की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि रुपये एक बैंक खाते में भेजे गए हैं. पुलिस ने खाता धारक अशोक कुमार रामसमुज आर्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सटोरियों पर पुलिस का शिकंजा, क्रिकेट पर सट्टा लगते 3 आरोपी गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर ऐसे झूठे विज्ञापनों का शिकार होने से बचने की भी अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Fraud, Fake Message, Maharashtra News, Online fraud
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 15:35 IST