
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले लोगों, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों से प्रधानमंत्री आवास में बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा ही विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे और विकसित भारत बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी इन्हीं के कंधों पर होगी.
पीएम मोदी ने इन सभी युवाजनों का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैं देख रहा आज पहली बार नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) की वेशभूषा में इतने सारे बाल अवतार प्रधानमंत्री आवास में आए, मैं सबसे पहले आप सबको सैल्यूट करता हूं.’
पीएम मोदी ने इन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये युवा संवाद दो कारणों से विशेष महत्व के लिए होता है. एक तो इसलिए, क्योंकि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है, जोश होता है, जुनून होता है, नयापन होता है. आपके माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे निरंतर प्रेरित करती रहती है. दिन रात मेहनत करने के लिए प्रोतसाहित करती रहती है.’
इन युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘विकसित भारत’ के सबसे लाभार्थी भी आप होने वाले हैं और इसके निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. उन्होंने कहा, ‘आज देश में युवाओं के जितने नए अवसर हैं, वो अभूतपूर्व हैं. आज देश स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान चला रहा है. स्पेस सेक्टर से लेकर एनवॉयरनमेंट और क्लाइमेट से जुड़े चैलेंज तक भारत आज पूरी दुनिया के भविष्य के लिए काम कर रहा है.’
पीएम मोदी ने की NCC-NSS की तारीफ
वहीं एनसीसी और एनएसएस संगठनों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘NCC और NSS ऐसे संगठन हैं, जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों से, राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते हैं. कोरोना काल में जिस प्रकार एनसीसी और एनएसएस के वॉलंटियर्स ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया, उसका पूरे देश ने अनुभव किया है. इसलिए सरकार का भी यह निरंतर प्रयास रहा है कि इन संगठनों को प्रोत्साहित किया जाए, इनका विस्तार किया.’
ये भी पढ़ें- देशभर के युवा नागरिकों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, दी बेहद खास सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘इस साल हमारा भारत जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है. ये भारत के लिए एक बड़ा अवसर है. आप इसके बारे में भी जरूर पढ़ें, स्कूल, कॉलेज में भी इससे जुड़ी चर्चा करें. इस समय देश अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है.’
पीएम मोदी ने इन युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि ‘आपको देश की महान पारंपरिक प्रथाओं को अपनाना चाहिए और उन्हें संजोना चाहिए – आपको योग का अभ्यास करना चाहिए और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए. आपको पर्यावरण की रक्षा और अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Narendra modi, NCC, Republic day
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 17:18 IST