
नई दिल्ली– सोनी टीवी का बिजनेस पर आधारित पॉपुलर रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के सीजन वन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो ने कई कंटेस्टेंट के साथ-साथ जजों की किस्मत भी पलट दी है. ‘शार्क टैंक इंडिया’ ने शो के जजों को घर-घर में पहचान दिलाई है. शो के सीजन 1 की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सीजन 2 लाया गया, लेकिन सीजन 2 ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ टेलीकास्ट के पहले दिन से किसी-न-किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
एक बार फिर ‘शार्क टैंक इंडिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. शो पर शार्क्स के बीच हो रही तू-तू, मैं-मैं और ड्रामा को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बिजनेस शो की तुलना अब सीरियल से कर डाली है. सोशल मीडिया पर शो को लेकर हो रही चर्चा के बीच शादी.कॉम के मालिक अनुपम मित्तल का भी बड़ा मजेदार जवाब सामने आया है.
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ की तुलना कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से कर डाली, जिस पर अनुपम मित्तल ने भी तंज कसते हुए जवाब दिया है. अनुपम ने एक ट्वीट में सवाल पूछा था कि क्या ट्विटर अब नया ‘क्योरा’ बन रहा है? जिसके जवाब में एक ट्विटर यूजर कहते हैं, “शार्क टैंक इंडिया ‘ससुराल सिमर का’ जरूर बन गया है”. अनुपम मित्तल ने इस ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दिया, जिसके बाद शो के कई फैन्स उनसे नाराज हो गए.
Is Twitter becoming the new Quora?
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) January 21, 2023
Naah but Shark Tank is the new Sasural Simar Ka.
— Atul Mishra (@TheAtulMishra) January 21, 2023
शार्क्स लें अपनी गलतियों से सबक
अनुपम के ट्वीट का जवाब देते हुए कई फैन्स ने शार्क को अपनी गलतियों से सबक लेने के लिए कहा, ताकि शो का अगला सीजन बेहतर बन सके. एक यूजर ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “इसे फीडबैक की तरह लें. पहले से बहुत सीरियल्स आते हैं और हम उसे स्किप करते हैं, इसे स्किप करना भी कोई बड़ी बात नहीं है. ‘शार्क टैंक इंडिया’ का सीजन 1 अच्छा था”. कई ऐसे ट्वीट्स के जवाब में अनुपम कहते हैं कि सीजन अभी बाकी है.
‘शार्क टैंक’ को बताया ‘इंडियन आइडल’
इस बार बिजनेस शो को टीवी सीरियल में बदलने के लिए कई लोगों ने शो की जमकर आलोचना की है. कई लोगों ने इस शो की तुलना सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से की है. इस बार शो पर आने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट शार्क्स को अपना दुखड़ा सुनाते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., TV
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 21:38 IST