
मुंबई. डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर डांसर सपना चौधरी अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. सपना चौधरी ने महज कुछ ही साल में अपने गानों से लोगों का खूब दिल जीता है. सपना की फैन फॉलोइंग अब केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि हिंदी के अन्य राज्यों में बढ़ गई है. सपना अब अपने डांस प्रोग्राम के लिए भी लाखों रुपये की फीस लेती हैं.
साल 1990 में सपना का जन्म दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था. सपना के पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पड़ने वाले गांव स्यारोल के रहने वाले थे. सपना चौधरी ने कम उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था. सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिणी पर डांस कर की थी. सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का पहली बार में दिल जीत लिया था. सपना का पहला ‘गाना ढाई लीटर दूध गेला 12 टिक्कड़’ यूट्यूब पर आते ही छा गया था. इस गाने में सपना चौधरी के डांस मूव्स के लोग दीवाने हो गए थे. इसके बाद सपना चौधरी लगातार एक के बाद एक वीडियो में छाती गईं.
गुपचुप रचाई शादी
सपना चौधरी ने वीर साहू से गुपचुप तरीके से साल 2020 में शादी रचा ली थी. करियर के पीक पर सपना ने किसी को भी कानों कान अपनी शादी की भनक नहीं लगने दी. हालांकि सपना की शादी ज्यादा दिनों तक सीक्रेट नहीं रह पाई और प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें शादी की जानकारी शेयर करनी पड़ी. सपना चौधरी की लवस्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. सपना चौधरी के पति वीर साहू भी संगीत के महारथी हैं और म्यूजिक वीडियो वीडियोज बनाते हैं.
सपना और वीर की मुलाकात साल 2016 में हुई थी. वीर की सादगी और मासूमियत पर सपना चौधरी का दिल आ गया था. पहली बार अपनी मुलाकात को याद करते हुए सपना एक इंटरव्यू में बताती हैं, ‘साल 2016 में पहली बार एक ईवेंट के दौरान मेरी वीर से मुलाकात हुई थी. पहली बार मुझे वीर खड़ूस लगे थे. वीर शांत स्वभाव के हैं और कम बात करते हैं. इसी बात पर मेरा दिल आ गया था.’ सपना पहली मुलाकात के बाद वीर को खास याद नहीं रख पाईं और वीर ने भी सपना ने बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि दूसरी बार मुलाकात के बाद सपना ने खद जाकर वीर से बात करना शुरू कर दिया. सपना अपनी दूसरी मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताती हैं, ‘दूसरी बार मैंने वीर से बात करना शुरू किया. वीर के सादगी पर उनका दिल आ गया. वीर काफी कम बात करते हैं और मजाक तक नहीं करते.’ इसके बाद दोनों की करीब 1 साल तक दोस्ती रही और सपना को वीर से प्यार हो गया. करीब 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सपना ने वीर से साल 2020 में शादी रचा ली थी.
कॉन्ट्रोवर्सीज से रहा है पुराना नाता
सपना चौधरी के भाई करण की पत्नी ने उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सपना की भाभी ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की है. अब इसको लेकर सपना भी मीडिया की सुर्खियों में आ गईं हैं. सपना चौधरी का कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना रिश्ता रहा है. इससे पहले भी सपना चौधरी कई बार विवादों के घेरे में आ चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 14:10 IST