
जैसलमेर से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस होटल की वास्तुकला अपने आप में अनूठी है. अपने सुनहरे रेतीले धोरों के लिए दुनियाभर में विख्यात सम रोड पर स्थित इस होटल में फोर्ट रूम, हेरिटेज रूम, पवेलियन रूम और सिग्नेचर सुईट तथा लग्जरी सुईट मौजूद हैं. इनका एक रात का किराया करीब 18 हजार से लेकर 35 हजार रुपये किराये तक है.