सोनीपत. सोनीपत के रोहतक रोड पर शिव कॉलोनी के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से गुरुवार को सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
पुलिस के मुताबिक सोनीपत के शिव कॉलोनी का रहने वाला गजेंद्र त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था और कल उसके परिजनों ने सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद आज यानी गुरुवार को उसका शव सोनीपत के रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. मृतक गजेंद्र त्यागी के शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी राव वीरेंद्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास किसी शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त शिव कॉलोनी के रहने वाले गजेंदर त्यागी के रूप में हुई है. गजेंद्र त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
आपके शहर से (सोनीपत)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Haryana news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 17:23 IST