
सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी स्पीड डायल में रेखा का नंबर होता है. कहा जाता है कि रेखा जब साउथ से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आई थीं तो हेमा ही वो शख्स थीं, जिन्होंने रेखा को पूरी तरह से ग्रूम किया था. वो खुद से रेखा के बाल बनाती थीं, नए-नए स्टाइल आजमाती थीं. उन्हें इस तरह से तैयार करती थीं कि वो जाकर ऑडिशंस दे सकें.