
नई दिल्ली. हिंदी फिल्म सिनेमा की सबसे यादगार फिल्म ‘शोले’ (Sholay) कई वजहों से फेमस है. अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन और धर्मेंद्र की यह फिल्म अमजद खान (Amjad Khan) के बिना अधुरी है. फिल्म से जुड़ी जब भी कोई बात सामने आती हैं तो उन बातों में अमजद खान का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें लीड एक्टर्स से कहीं ज्यादा चर्चे इसके विलेन यानी ‘गब्बर सिंह’(Gabbar Singh) की होती है. चाय के शौकिन लोगों के ये जानकार काफी अच्छा लगेगा कि आपके फेवरेट स्टार अमजद को भी चाय काफी पसंद थी.
अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस ‘गब्बर सिंह’ उर्फ अमजद खान (Amjad Khan Habit) को चाय पीने की लत थी. कहा जाता है कि वह शूटिंग सेट पर 30 से 40 कप चाय पी जाया करते थे. उन्हें खाना ना मिले तो उनके लिए ये बातें नॉर्मल लगती थी, लेकिन चाय के बिना रहना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता था. वह इतने परेशान हो जाते थे कि वह शूटिंग सेट पर काम ही नहीं कर पाते थे. अटकलों की मानें तो एक बार उन्हें एक शूटिंग सेट पर चाय नहीं मिली तो उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिसे देख सेट पर मौजूद लोग दंग रह गए. हालांकि अब उनके इस हरकत को याद कर उनके चाहने वाले काफी हंसते हैं.
सेट पर बांधीं भैंसे
अमजद खान और उनके चाय की लत से जुड़ा यह किस्सा पृथ्वी थियेटर से जुड़ा हुआ है, जहां वो एक प्ले की रिहर्सल कर रहे थे. कहा जाता है कि एक बार प्ले सेट पर अमजद खान को चाय नहीं मिली. वह चाय के लिए परेशान हो गए. हालांकि उन्हें लगा थोड़ी देर में आ ही जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चाय नहीं मिलने पर उन्हें पूछा तब उन्हें पता चला कि दूध खत्म हो गया है इसलिए चाय नहीं बन पाई. बताया जाता है कि अपनी चाय की तलब मिटाने के लिए अमजद ने अगले दिन सेट पर पहुंचे और हजारों रुपये खर्च कर एक नहीं बल्कि दो-दो भैंसों को सेट पर बांध दिया और सभी को हिदायत दी कि चाय किसी भी हाल में बननी चाहिए.
130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
अमजद खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करीब बीस साल के फिल्मी करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन उनके सबसे अजीज दोस्त थे. उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता अपने खलनायक की भूमिकाओं के लिए मिली. अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग्स से सभी को इम्प्रेस कर देने वाले अमजद खान की डेथ 27 जुलाई 1992 को हार्ट अटैक की वजह हुआ था. जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा तो वे 52 साल के थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amjad Khan, Bollywood news, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 15:08 IST