नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) बॉलीवुड के पावर कपल हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है. फैन्स इस कपल की हर अपडेट के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. आज इस कपल की प्यारी बेटी वामिका (Vamika) का जन्मदिन है. इस खास मौके पर अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है साथी ही इस पोस्ट के साथ बेटी के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है.
फैंस अनुष्का की इस पोस्ट पर उनकी बेटी को दिल खोलकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है अनुष्का और विराट फैंस के लिए अक्सर अपने फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में शेयर की गई फोटो में अनुष्का लाडली बिटिया के साथ नजर आ रही हैं. देखने ही देखते मां बेटी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले ये कपल अपनी बेटी संग वृंदावन गया था, वहां बेटी वामिका संग इनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. उन फोटोज में पहली बार अनुष्का विराट की लाडली की पहली साफ झलक नजर आई थी.

(फोटो साभार: Instagram@AnushkaSharma)
अनुष्का शर्मा का अनोखा पोस्ट वायरल
अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में अनुष्का शर्मा अपनी 2 साल की बेटी वामिका संग नजर आ रही हैं. लेकिन फोटो में कहीं भी वामिका का फेस नहीं नजर आ रहा है. फोटो में अनुष्का बेटी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इस खास फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘2 साल पहले, मेरा दिल और बड़ा हो गया था.’ इस खास कैप्शन के साथ अनुष्का ने दिल, हाथ जोड़ने और नजर न लगने वाला इमोजी भी पोस्ट के साथ शेयर किया है.
फैंस के साथ विराट ने भी किया कमेंट
अनुष्का शर्मा की बेटी के इस बर्थडे पोस्ट पर फैंस जमकर वामिका को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में फैंस के साथ-साथ अनुष्का के क्रिकेटर पति विराट कोहली भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने अनुष्का की इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिल के इमोजीस कमेंट में किए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ सी ला दी है. यूजर को ना सिर्फ अनुष्का का ये पोस्ट पसंद आ रहा है बल्कि उस पर जो विराट ने कमेंट किया वो भी फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस विराट के कमेंट पर भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. अनुष्का की पोस्ट पर फैंस, विराट के अलावा कई सेलिब्रिटी भी कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 दिसंबर साल 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने इटली में एक-दूजे का होने की कसमें खाई थी. इसके बाद आज ही के दिन 11 जनवरी 2021 में विराट-अनुष्का के घर किलकारियां घूंजी और वामिका का जन्म हुआ था. ये कपल अक्सर अपनी बेटी को कैमरा से छिपाते नजर आते हैं. अनुष्का जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्प्रेस’ से कमबैक करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Entertainment news., Vamika unseen photo, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 17:46 IST