
विवेकानंद 1891 की गर्मियों में माउंट आबू में पहुंचे. माउंट आबू राजस्थान में है. यह अरावली पहाड़ियों में स्थित एक हिल स्टेशन है. वह यहां नक्की झील के किनारे एक गुफा में रुके. नक्की झील माउंट आबू की लंबी चौड़ी मीठे पानी की झील है, जो राजस्थान की सबसे ऊंची झील भी है.