नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024)में कुछ दिन बचे हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) बहुत जल्द तारीखों का ऐलान करेगा. ऐसे में तमाम पार्टियां उम्मीदवार चुनने में जुटी हैं. बीजेपी (BJP) ने 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 195 सीटों पर कैंडिडेट्स फाइनल किए गए थे. दूसरी लिस्ट (BJP Candidates Second List) के उम्मीदवार फाइनल करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार (11 मार्च) को अहम बैठक बुलाई थी. दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर पर 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों की 100 सीटों पर चर्चा हुई. बीजेपी एक-दो दिन में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. हालांकि बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अभी गठबंधन की तस्वीर पूरी तरफ साफ नहीं होने के कारण इन राज्यों के उम्मीदवारों की सूची में देरी हो सकती है. मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें
ताजा अपडेट के मुताबिक, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार की 17 सीटों और तेलंगाना की 8 सीटों को लेकर चर्चा हुई. हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों को लेकर भी विचार-मंथन हो चुका है. कर्नाटक की 28 सीटों पर भी चर्चा हुई है. इनमें से लेकिन 5-6 सीटें गठबंधन के लिए रखी गई हैं. कर्नाटक में बीजेपी के साथ जेडीएस का गठबंधन हुआ है. वहीं, बिहार में सभी सहयोगी दलों से बीजेपी के अलग-अलग नेताओं बातचीत जारी है. दो से तीन दिन में गठबंधन का ऐलान हो जायेगा.
पश्चिम बंगाल की इस सीट पर तलाक के बाद आमने सामने पति-पत्नी, एक BJP से तो दूसरा TMC से लड़ेगा चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात की शेष सभी 11 सीटों पर चर्चा हुई, जिसमें 7 सीटों पर सहमति बन पाई. मध्य प्रदेश की बची सभी 5 सीटों पर चर्चा पूरी की गई, जिसमें 4 सीट पर सहमति बन पाई. महाराष्ट्र की 25, तेलंगाना की 8 और कर्नाटक की सभी 28 सीटों मंथन हुआ.
महाराष्ट्र-बिहार और पंजाब में गठबंधन पर चल रही बात
बीजेपी की महाराष्ट्र और बिहार में सहयोगियों को लेकर बातचीत चल रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के साथ गठबंधन सरकार में है. वहीं, बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान के राजनीतिक दल के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रही है. जबकि पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के साथ आने की बात कही जा रही है. इन तीनों राज्यों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल होने के बाद ही कैंडिडेट्स फाइनल होंगे.
Analysis : हिमाचल से लेकर बिहार तक…. : कांग्रेस कैसे बचाए अपना बिखरता कुनबा?
पहली लिस्ट में यूपी से 51 उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 51 नामों का ऐलान किया. मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों को टिकट दिए गए. बीजेपी ने केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए. दिल्ली की 5 और उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवार तय किए गए थे.
केसी वेणुगोपाल को केरल की अलाप्पुझा सीट से क्यों लोकसभा चुनाव लड़ा रही कांग्रेस?
इस बार भी वाराणसी से लड़ेंगे पीएम मोदी
पहली लिस्ट में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी, गुजरात के गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
8 मार्च को आई थी कांग्रेस की पहली लिस्ट
वहीं, 8 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक राहुल गांधी इस बार भी केरल के वायानाड से चुनाव लड़ेंगे. जबकि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को केरल के अलप्पुझा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा 10 मार्च को ममता बनर्जी ने एक रैली में बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.