CM Yogi Adityanath Interview: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और राजस्थान-कर्नाटक में क्या है कांग्रेस की चुनौती? CM योगी ने बताया

CM Yogi Adityanath Interview: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और राजस्थान-कर्नाटक में क्या है कांग्रेस की चुनौती? CM योगी ने बताया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2023 का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू में Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत की. उन्होंने राम मंदिर, यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023, मथुरा-काशी, वन ट्रिलियन इकॉनोमी के अपने लक्ष्य, रामचरितमानस विवाद, भाजपा के मिशन 2024, धर्मांतरण, बॉयकॉट कल्चर जैसे तमाम मुद्दों पर पूछे गए सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इंटरव्यू के दौरान इस साल 10 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं के बारे में भी योगी आदित्यनाथ अपने विचार प्रकट किए. देश में कहीं भी चुनाव हो, भाजपा सीएम योगी को प्रचार के लिए भेजती है. वह पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देखिए भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकारें हैं, उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाया है. भारतीय जनता पार्टी का मतलब डबल इंजन की सरकार, तब शासन की गति मीटर गेज की नहीं होती बुलेट ट्रेन की होती है और यह भाजपा शासित राज्यों में देखने को मिलता है. वहां विकास के कार्य हों, वहां पर लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य हो या गरीब कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहचाने का कार्य, जमीन पर दिखाई देता है. ये बातें चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी करती हैं.’

CM Yogi Adityanath Interview: रामलला समय से अपने मंदिर में विराजमान भी होंगे, मंदिर निर्माण समय पर पूरा होगा- सीएम योगी आदित्‍यनाथ

कर्नाटक में कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष दिखाई पड़ रही है, राजस्थान में अशोक गहलोत प्रभावी नेता हैं, मध्य प्रदेश में कमलनाथ के रूप में चुनौती है, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हैं, ऐसे में क्या भाजपा इन 4 राज्यों में सरकार बना पाएगी? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देखिए कांग्रेस के कुशासन से देश ऊब चुका है. राजस्थान हो या छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में जनता में एक असुरक्षा का वातावरण है. डेवलपमेंट के कार्य बाधित हैं. शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से समाज के प्रत्येक तबके को नहीं प्राप्त हो रहा. इसके विपरीत आप देखेंगे कि मध्य प्रदेश और कनार्टक में डेवलपमेंट ने एक स्पीड पकड़ी है. केंद्र और राज्यों में जब एक ही पार्टी की सरकार होती है, तो विकास की गति कई गुना बढ़ जाती है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सोशल वेलफेयर के क्षेत्र में अच्छा काम होता है. इसका उदाहरण एमपी और कर्नाटक हैं. भाजपा को इन राज्यों के चुनावों में अच्छी सफलता मिलेगी.’

Yogi Adityanath Interview: 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश? News18 इंडिया पर CM योगी ने बताया

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘1947 से क्या कर रहे हैं. इस देश में जाति के आधार पर, मत और मजहब के आधार पर, क्षेत्र और भाषा के आधार पर विभाजन तो कांग्रेस की ही देन है. तो जो उन्हें विरासत में मिला है, वही तो देश को दे रहे हैं. ये वही कर रहे हैं. राहुल जी अपनी नकारात्मकता को छोड़ते न, तो उसका लाभ कांग्रेस को मिलता. लेकिन उनकी नकारात्मकता उनके सारे प्रयासों पर पानी फेर देती है. किसी भी कार्यक्रम में भीड़ की उपस्थिति से उसकी सफलता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. आम आदमी ने उसे किस तरह लिया है और उसका कॉमन मैन पर क्या प्रभाव पड़ा है…किसी कार्यक्रम की सफलता इस बात पर निर्भर करती है. हर दल अपना कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उन्हें देश का यह भी बताना चाहिए कि उसका उद्देश्य क्या है.’

Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Interview

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *