CM Yogi Interview: 'अगर हिंदू लड़की सुरक्षित है तो मुस्लिम लड़कियां भी सुरक्षित हैं'- सीएम योगी ने कहा

CM Yogi Interview: 'अगर हिंदू लड़की सुरक्षित है तो मुस्लिम लड़कियां भी सुरक्षित हैं'- सीएम योगी ने कहा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत की. इस दौरान Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में सभी धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए. अगर हिंदू लड़कियां सुरक्षित हैं तो मुस्लिम लड़कियां भी सुरक्षित हैं. हमारी सभी योजनाओं से मुसलमानों सहित हर व्यक्ति को लाभ होता है. इसमें कोई चुनाव नहीं होता है. कोई तुष्टिकरण नहीं है. मैं मुसलमानों पर मोहन भागवत के बयान से सहमत हूं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि माननीय संचालक जी ने जो बात कही है. एकदम सही परिपेक्ष में कही है. हमें तो भारतीय दृष्टिकोण को अपनाना पड़ेगा हर भारतीय को जाति मजहब से उठकर अपने आप को एक भारतीय नागरिक मानना पड़ेगा और भारत का दृष्टिकोण भी यही कहता है. यह मेरा है, यह पराया है. यह छोटी बुद्धि के लोग करते हैं. विराट सोच वालों के लिए तो पूरी दुनिया ही एक परिवार है. सबको एक समग्र दृष्टि से देखने का प्रयास करेंगे तो कहीं विवाद नहीं होगा.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदुस्तान में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. इस्लाम को भारत में कोई थ्रेट नहीं है. मगर उनको अपना एटीट्यूड थोड़ा बदलना पड़ेगा. हम बड़े हैं, हम एक समय राजा थे, हम फिर से राजा बनना चाहते हैं. यह विचार छोड़ना पड़ेगा. वहीं मुस्लिम समाज से जुड़ाव पर किये गए सवाल को लेकर सीएम योगी ने कहा कि किसी को जोड़ने के लिए व्यक्ति जाति मत और मजहब की जरुरत नहीं है. बल्कि शासन की योजनाओं के माध्यम से उनके साथ सीधे संवाद का कार्यक्रम किया जा सकता है.

Tags: CM Yogi Adityanath, Uttar pradesh news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *