
हाइलाइट्स
भाजपा ने 2012 व 2017 के लगातार जीते दोनों चुनाव
कांग्रेस और भाजपा ने ही जीतती आई है सभी चुनाव
इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में दमखक के साथ उतरी
धोलका. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है. इसके बाद सभी राजनीतिक दल अपने वर्चस्व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट अहमदाबाद जिला (Anand District) और खेड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत धोलका विधानसभा सीट (Dholka Assembly Seat) भी है जहां पर भारतीय जनता पार्टी का पिछले एक दशक से वर्चस्व कायम है. धोलका सीट (Dholka Seat) पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा चुनाव जीते हैं.
इस सीट पर कब्जा पाने को सभी राजनीतिक दल आतुर हैं. इस सीट पर एक बार फिर से कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने किरीटसिंह सरदारसिंह डाभी (Kiritsinh Sardarsinh Dabhi), कांग्रेस ने अश्विन राठोड और आम आदमी पार्टी ने जट्टूबा गोल (Jattuba Gol) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर होने वाले त्रिकोणीय मुकाबले में किसका परचम लहराएगा, यह आने वाले समय में ही स्पष्ट होगा.
साल 2017 का चुनाव भाजपा के भूपेन्द्रसिंह मनुभा चुडासमा ने कांग्रेस के राठोड अश्विनभाई कमसुभाई को 327 वोटों से हरा कर जीता था. भाजपा के चुडासमा को 71,530 मत पड़े थे जबकि कांग्रेस के राठौड को दूसरे स्थान पर रहते हुए 71,203 मत मिले थे. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी भाजपा के भूपेन्द्रसिंह मनुभा चुडासमा ने ही जीता था. भाजपा ने 2002, 1995 और 1990 के चुनाव भी जीते थे. वहीं, कांग्रेस ने यहां से 2007 और 1998 के चुनाव जीते थे.
धोलका सीट पर 2.53 लाख से ज्यादा मतदाता
धोलका विधानसभा सीट (Dholka Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 253730 है. इनमें 130351 पुरूष और 123377 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
खेड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्व कायम
धोलका विधानसभा सीट (Dholka Assembly Seat) अहमदाबाद जिला और खेड़ा लोकसभा सीट (Kheda Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान लगातार दूसरी सांसद चुने गए थे.
भाजपा के चौहान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिमल शाह को 3,67,145 मतों के अंतराल से हराया था. 2019 के आम चुनाव में भाजपा के देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान को 7,14,572 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के बिमल शाह को 3,47,427 मत हासिल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में खेड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के ही देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान सांसद निर्वाचित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के दिनशा पटेल ने भाजपा के देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान को हराकर जीत दर्ज की थी.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:52 IST