
नई दिल्ली : मंगलवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्य तेज भूकंप (Earthquake) के झटकों से थर्रा उठे. भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal Earthquake) रहा, जहां 5.8 तीव्रता के भूकंप ने धरती को हिला दिया. भूकंप इतना शक्तिशाली रहा कि उसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत पर देखने को मिला. काफी देर तक महसूस किए गए भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि काफी देर तक बहुमंजिला इमारतें हिलती रहीं. इससे लोग सहम उठे. ज्यादातर लोग इमारतों से बाहर निकलकर आए.
ऐसे में हमारे लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि भूकंप आने पर क्या करें और क्या ना करें
1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 15:02 IST