Friendship Quotes in Hindi – 25+ बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में।

जीवन में अच्छे दोस्त होना सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है जो बाकि सभी रिश्तों से अलग और ख़ास होता है। एक अजनबी इंसान किस तरह से हमारे जीवन का एहम हिस्सा बन जाता है हमे पता ही नहीं चलता। आपकी दोस्तों की दोस्ती को और भी खास यानि स्पेशल बनाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये कुछ बेहतरीन 25+ Friendship Quotes In Hindi जो आपकी दोस्ती की व्याख्या सही मायने में करेंगे।

Table of Contents

आप अपने रूठे हुए दोस्तों को मनाने के लिए या फिर अपने दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए इन फ्रेंडशिप कोट्स का इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए अब बिना देर किए Friends Quotes In Hindi जान लेते है।

friendship quotes in hindi

Friendship Quotes in Hindi

हर इंसान की ज़िन्दगी में एक ऐसा व्यक्ति होता है जो बिना कहे उसकी परेशानियों को समझ जाता है और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि एक सच्चा और अच्छा दोस्त होता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दोस्ती में अपनी भावनाओ को व्यक्त कर पाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ शानदार Friend Quotes In Hindi, आप इन Dosti Quotes की मदद से अपनी भावनाओं को अपने दोस्तों के सामने आसानी से व्यक्त कर सकेंगे।

friendship quotes in hndi

Best Friend Quotes in Hindi

#1. ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बहुत खास है तू मेरी जिन्दगी में।
#2. दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, हमारे दोष का जो अस्त कर दे वहीं दोस्त होता है।
#3. कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।
#4. क्या खूब था वो बचपन जब दो उँगलियाँ जोड़ने पर दोस्ती हो जाती थी।
#5 कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मैं और एक दोस्ती तेरी।
#6. हर नई चीज़ अच्छी होती है, पर दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
Friendship Quotes in Hindi – 25+ बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में।

क्या आपने इसे पढ़ा: Love Quotes in Hindi – 30+ बेस्ट लव कोट्स, रोमांटिक कोट्स।

#7. जिस सख्स के अच्छे दोस्त हों, वो कभी गरीब नहीं होता।
#8. फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है, वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती।
#9. सच्चा दोस्त आपका साथ तब भी देता है, जब सब आपका साथ छोड़ देते हैं।
#10. जीवन में हर एक परेशानी का टोल फ्री नंबर है “मित्र”।

Friendship Quotes in Hindi for Girl

हम सब जानते हैं कि, दोस्ती एक गहरा रिश्ता होता है जिसके प्रति प्यार व्यक्त करने के लिए सही लफ्ज़ ढूंढ पाना मुश्किल होता है। दोस्त कोई भी हो सकता है, दोस्ती कभी उम्र और लिंग नहीं देखती है। अगर कोई भी व्यक्ति चाहे वो लड़की हो या लड़का आपके साथ आपके अच्छे बुरे वक़्त में खड़ा है तो जान लीजिये वो आपका सच्चा दोस्त है।

अगर आपकी कोई दोस्त लड़की है और आप Shy Nature के हैं और उनका शुक्रिया अदा नहीं कर पा रहे हैं तो आज आपके लिए हम लेकर आएं हैं कुछ Special Friend Best Friend Quotes In Hindi, आप इन Beautiful Quotes की मदद से आसानी से अपनी Feelings Express कर सकते हैं।

Friendship Quotes in Hindi – 25+ बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में।

Love Friendship Quotes In Hindi

#11. कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था.
#12. दोस्ती के लिए कोई स्कूल नहीं होता,
और उसे निभाने के लिए कोई रूल नहीं होता।
#13. एक मैं प्यारी एक मेरी सहेली प्यारी,
बाकि भाड में जाए दुनिया सारी।
#14. तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हसा दिया।
#15. प्यार का तो पता नही,
मगर एक दोस्त ऐसा जरुर होना चाहिए,
जो हर मुसीबत में साथ दे।
#16. दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
#17. मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
#18. कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है पर बोझ नहीं होता।
#19. लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
#20. बेस्ट फ्रेंड से जिन्दगी में कभी पंगा मत लेना,
क्योंकि वे हमारे सब राज जानते हैं।

इसे भी जरूर पढ़े: 100+ Motivational Quotes in Hindi – प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में!

Best Friendship Quotes In Hindi

वैसे तो आप सभी के जीवन में बहुत सारे दोस्त होते हैं मगर उन दोस्तों में से एक या दो दोस्त ऐसे होते हैं जो सबसे ख़ास होते है। हम बात कर रही हूँ बेस्ट फ्रेंड की। बेस्ट फ्रेंड आपके फैमिली मेंबर की तरह होता है जो साये की तरह आपके साथ हर जगह मौजूद होते हैं।

अगर आप दिल से अपने बेस्ट फ्रेंड का शुक्रिया करना चाह रहे हैं मगर आपको सही शब्द नहीं मिल पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको Emotional Friendship Quotes In Hindi बताएँगे, बताए जाने वाले Heart Touching Friendship Quotes In Hindi आपकी काफी सहायता करेंगे।

Friendship Queets

Friendship Attitude Quotes In Hindi

#21. जिसके पास एक अच्छा दोस्त है, उसे किसी दर्पण की जरूरत नहीं।

#22. दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का.।

#23. कई दोस्त बनाना कोई खास बात नहीं,
पर पूरी जिन्दगी एक ही दोस्त से दोस्ती निभाना ख़ास बात है।

#24. सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते ना किसी की नजरों में,
ना किसी के कदमों में।

#25. हमारी दोस्ती गणित के जीरो जैसी है,
जिसके साथ भी रहेंगे उसकी कीमत बढ़ा देंगे।

#26. सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,
आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,
पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं।

#27. मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया।

#28. आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.।

#29. मित्रता की परीक्षा मुसीबत में की गई मदद से होती है,
जो बिना शर्त की हो।

#30. बुरे वक्त में एक खास बात होती है,
जब भी आता है सच्चे दोस्तों की पहचान करा जाता है।

पढ़ना न भूले: 22+ Tongue Twisters In Hindi – जो जीभ को चकरा देंगे।

Conclusion

तो दोस्तों ये थे कुछ बेहतरीन True Friendship Quotes In Hindi, जो उम्मीद है आपको जरूर पसंद आये होंगे। Friendship Love Quotes In Hindi के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को अपने शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपको कुछ अच्छे फ्रेंडशिप कोट्स दिए है, ताकि आप भी अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त सके। अगर आपको ये Quotes On Friendship In Hindi पसद आये हो तो इन अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *