G-20 Meet: जोधपुर की मेहमाननवाजी के कायल हुए 29 देशों के प्रतिनिधि, दिल खुश करने वाली कही बात

G-20 Meet: जोधपुर की मेहमाननवाजी के कायल हुए 29 देशों के प्रतिनिधि, दिल खुश करने वाली कही बात

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर की अपणायत को सिर्फ देश में ही नहीं सराहा जा रहा. बल्कि, अब विदेशी भी इसके कायल हो रहे हैं. हाल ही में जोधपुर में आयोजित हुए जी-20 के एम्पलायमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में सम्मिलित होने आए 29 देशों के प्रतिनिधियों ने जोधपुर की मेहमाननवाजी और अपनेपन की जमकर प्रशंसा की है. दरअसल, दो से पांच फरवरी तक जोधपुर में जी-20 की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें 29 देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए थे. इस दौरान जोधपुर का अपनापन और सांस्कृतिक झलक उन्हें काफी भाया.

तीन दिन के आयोजन के बाद जब जी-20 देशों के प्रतिनिधि यहां से रवाना हुए तो उन्होंने जोधपुर के आतिथ्य सत्कार की सराहना की और इसे आजीवन यादगार बताया.

जी-20 देशों के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट पर लगायी गयी वॉल ऑफ मेमोरिज पर अपने अनुभव और आधार व्यक्त किए. इसमें सभी ने जोधपुरवासियों के प्रेम और आतिथ्य सत्कार की भावना के लिए आभार दर्शाया. किसी ने लिखा आई लव द स्पिरिट ऑफ जोधपुर, लवली एक्पीरियंस एंड एक्सीलेंट हॉस्पिटैलिटी ऑफ जोधपुर. तो वहीं, किसी ने लिखा विल टेक होम मेनी मेमोरिज. जापान के प्रतिनिधि फिर से यहां आने का संदेश लिख कर रवाना हुए. जर्मनी के प्रतिनिधि ने इस यात्रा में रिश्तों को बनाने की बात लिखी वी केम एज स्ट्रेन्जर्स, वी लीव एज फ्रेंड्रज.

बता दें कि तीन दिन तक जोधपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों को स्थानीय कला एवं संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर मिला. उन्होंने यहां उम्मेद भवन से लेकर मेहरानगढ़ व हेरिटेज वॉक के द्वारा घंटाघर भीतरी शहर का भी दौरा किया. विदेशी मेहमान यहां की कला एवं संस्कृति से साक्षात वाकिफ हुए. उन्होंने वॉल ऑफ मेमोरी पर एक बार पुनः जोधपुर आने की इच्छा जताई और यहां की कला संस्कृति की जमकर तारीफ की.

मारवाड़ी व्यंजनों ने जीता विदेशी मेहमानों का दिल

20 देशों के प्रतिनिधियों ने जोधपुर में हेरिटेज वॉक करने के साथ ही मारवाड़ी व्यंजनों का भी स्वाद चखा. इसमें मिर्ची बड़ा के साथ बाजरे के सोगरे, कड़ी व कैर सांगरी की सब्जी भी इनके ब्रेकफास्ट व लंच का हिस्सा रही.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 16:44 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *