Godda News: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव, पब्लिक और पुलिस की सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित

Godda News: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव, पब्लिक और पुलिस की सूझबूझ से स्थिति नियंत्रित

रिपोर्ट : गौरव कुमार झा

गोड्डा. जिले के मेहरमा थाना के सुड़नी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 समुदायों में मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई. पर मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बात संभल गई. मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती मूर्ति विसर्जन के लिए युवकों की टोली डीजे की धुन पर डांस करते हुए सुड़नी के समुदाय विशेष लोगों के टोले से गुजर रही थी. इस दौरान दूसरे पक्ष से पथराव कर दिया गया. पथराव में 2 लोगों को चोट आई है. इसके बाद विसर्जन जुलूस को वहीं रोक दिया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस झगड़े की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिसबल की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक करा दिया गया. किसी अनहोनी के मद्देनजर एसडीपीओ ने पुलिसबल के साथ रातभर गांव में कैंप किया. फिलहाल स्थित नियंत्रण में है.

अराजक तत्वों की हरकत

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुड़नी गांव में प्रत्येक साल सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल भी पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. रविवार देर शाम विसर्जन के दौरान युवाओं की टोली गांव के ही समुदाय विशेष के टोले से गुजर रही थी. उसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने संयम का परिचय दिया. सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस आई और पुलिस की निगरानी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

आए दिन होती है ऐसी घटना

एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने बताया कि इस गांव में आए दिन इस तरह की घटना हो रही है. फिलहाल पुलिस की निगरानी में प्रतिमा को विसर्जित करा दी गई है. उसके बाद पुलिस ने गांव में रात भर कैंप किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण है. इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. यदि शिकायत की जाती है तो पुलिस के द्वारा दोषियों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

Tags: Crime News, Godda news, Stone pelting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *