
हाइलाइट्स
ठाणे निवासी एक व्यक्ति से अजरबैजान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 95 हजार रुपए ठगे
जॉब लेटर और टिकट भी आया लेकिन निकला फर्जी
महाराष्ट्र. ठाणे निवासी 27 वर्षीय एक व्यक्ति से दो व्यक्तियों ने अजरबैजान में नौकरी (Job In Azerbaijan) दिलाने का झांसा देकर 95,000 रुपये ठग लिए. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कापुरबावड़ी पुलिस थाने (Kapurbawdi police station) में धोखाधड़ी का एक मामला (Fraud Case) दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दिसंबर में विदेश में नौकरी की तलाश में नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी चलाने वाले आरोपियों से संपर्क किया था. उन्होंने उसे अजरबैजान में एक सचल क्रेन ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का कथित तौर पर वादा किया तथा उसे विभिन्न शुल्क के तौर पर 95,000 रुपये देने के लिए कहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायकर्ता द्वारा पैसे देने के बाद उसे नौकरी देने का एक पत्र और विमान की टिकट दी गयी जो फर्जी पाई गई है. उन्होंने बताया कि इस बीच आरोपियों ने अपना कार्यालय बंद कर दिया और गायब हो गए.
अधिकारी ने आगे बताया कि जांच में पता चला कि उन्होंने इस तरीके से 25 लोगों से 22 लाख रुपये ठगे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fraud case, Job, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 14:23 IST