
हाइलाइट्स
इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच रहती है कांटे की टक्कर
कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी भाजपा
आम आदमी पार्टी दोनों दलों के लिए बनी बड़ी चुनौती
मांडवी. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections 2022) की मांडवी (ST) विधानसभा सीट (Mandvi Assembly Seat) काफी अहम मानी जा रही है. बारडोली जिला (Bardoli District) और बारडोली (ST) संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आने वाली अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मांडवी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ही लंबे समय से विजय पताका फहराती आ रही है.
साल 2017 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देते हुए लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी. इस बार कांग्रेस के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की बड़ी चुनौती सामने है. यहां पर दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर होती रही है. चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) भी डटी हैं जोकि इन दलों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई हैं.
इस सीट पर कांग्रेस के सीटिंग विधायक चौधरी आनंदभाई मोहनभाई (Anandbhai Chaudhari) को ही मैदान में उतारा गया है. वहीं भाजपा ने कुवरजीभाई नरशीभाई हलपती (Kuvarjibhai Narshibhai Halpati) और आम आदमी पार्टी ने सायनाबेन गामित (Saynaben Gamit) पर बड़ा दांव खेला है. इस सीट पर किस पार्टी का कब्जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. इस सीट पर पहले चरण के तहत 1 दिसंबर को चुनाव होंगे. इस चुनाव में हर दल अपनी जीत का दंभ भर रहा है. लेकिन 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के चौधरी आनंदभाई मोहनभाई को 96,483 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा के प्रविणभाई मेरजीभाई चौधरी को दूसरे स्थान पर 45,707 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 50,776 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी कांग्रेस के पक्ष में रहा था. इस सीट पर कांग्रेस ने 1962, 1967 और 1972 के चुनावों में जीत दर्ज की थी. इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक बार फिर जीत हासिल करने को पूरा दमखम लगाए हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को दिलचस्प और कड़ा बनाने के लिए मैदान में उतरी हुई है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की भी मजबूत पकड़ मानी जा रही है.
मांडवी (ST) सीट पर 2.46 लाख से ज्यादा मतदाता
मांडवी (ST) विधानसभा सीट (Mandvi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 246866 है. इनमें 121139 पुरूष और 125726 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्जा
मांडवी (ST) विधानसभा सीट (Mandvi Assembly Seat) बारडोली जिला (Bardoli District) और बारडोली (ST) संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आती है. गुजरात की बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर भाजपा एक दशक से काबिज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के प्रभु भाई वसावा (Prabhubhai Vasava) ने कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई अमरसिंहभाई चौधरी
को 2,15,447 मतों के अंतराल से शिकस्त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रभु भाई वसावा को 7,42,273 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को मात्र 5,26,826 मत ही हासिल हुए थे. प्रभु भाई वसावा ने 2014 में कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को हराकर पहला लोकसभा चुनाव जीता था.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 12:44 IST