
निझर. गुजरात (Gujarat Assembly Elections 2022) की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में होने वाला चुनाव जोरों पर है. हर पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. खासकर उन सीटों पर जहां पिछले चुनाव में फतह हासिल की थी. इनमें तापी जिला (Tapi District) और बारडोली (ST) संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आने वाली निझर (ST) विधानसभा सीट (Nizar Assembly Seat) भी है जिस पर कांग्रेस का कब्जा है.
इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुनिलभाई रतनजीभाई गामीत ने भाजपा के कांतिलालभाई रेशमाभाई गामीत को 23,129 मतों से शिकस्त दी थी. इस सीट पर पहले चरण के तहत 1 दिसंबर को चुनाव होंगे. इस चुनाव में हर दल अपनी जीत का दंभ भर रहा है. लेकिन 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
इस सीट पर कांग्रेस ने सीटिंग विधायक सुनीलभाई रतनजीभाई गामित ( Sunilbhai Ratanjibhai Gamit) को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. वहीं भाजपा ने डॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामित (Dr. Jayrambhai Chemabhai Gamit) और आम आदमी पार्टी ने अरविंद गामित (Arvind Gamit) पर भरोसा जताया है. इस बार चुनाव में किस पार्टी का कब्जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे.
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुनिलभाई रतनजीभाई गामीत को 106,234 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा के कांतिलालभाई रेशमाभाई गामीत को दूसरे स्थान पर 83,105 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 23,129 वोटों का रहा था.
वहीं, साल 2012 का चुनाव भाजपा के कांतिलालभाई रेशमाभाई गामीत के पक्ष में रहा था. भाजपा के कांतिलालभाई ने कांग्रेस के पारशेभाई गोविंदभाई वसावा को 9,924 मतों से शिकस्त दी थी. इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. इसके चलते अधिकांश सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है.
निझर (ST) सीट पर 2.82 लाख से ज्यादा मतदाता
निझर (ST) विधानसभा सीट (Nizar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 282604 है. इनमें 138005 पुरूष और 144599 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्जा
निझर (ST) विधानसभा सीट (Nizar Assembly Seat) तापी जिला (TAPI District) और बारडोली संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आती है. गुजरात की बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर भाजपा एक दशक से काबिज है.
इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के प्रभु भाई वसावा (Prabhubhai Vasava) ने कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई अमरसिंहभाई चौधरी को 2,15,447 मतों के अंतराल से शिकस्त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रभु भाई वसावा को 7,42,273 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को मात्र 5,26,826 मत ही हासिल हुए थे. प्रभु भाई वसावा ने 2014 में कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को हराकर पहला लोकसभा चुनाव जीता था.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 12:39 IST